Advertisement

Updated May 4th, 2024 at 20:06 IST

प्रज्वल रेवन्ना पर लगे आरोपों के संबंध में कोई पत्र नहीं मिला था: विजयेंद्र

विजयेंद्र ने कहा कि उन्हें अब तक आरोपों के संबंध में कोई पत्र नहीं मिला है और ऐसे दावों में कोई सच्चाई नहीं है।

 Prajwal Revanna
Prajwal Revanna | Image:X
Advertisement

Prajwal Revanna: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की कर्नाटक इकाई के अध्यक्ष बी वाई विजयेंद्र ने शनिवार को उन दावों को खारिज कर दिया कि उन्हें हासन से जद (एस) सांसद प्रज्वल रेवन्ना पर लगाये गये यौन शोषण के आरोपों की जानकारी थी। उन्होंने यह भी कहा कि इस मुद्दे का मौजूदा लोकसभा चुनाव में दोनों पार्टियों पर कोई प्रतिकूल प्रभाव नहीं पड़ेगा। विजयेंद्र ने कहा कि उन्हें अब तक आरोपों के संबंध में कोई पत्र नहीं मिला है और ऐसे दावों में कोई सच्चाई नहीं है।

विजयेंद्र की यह टिप्पणी भाजपा नेता जी. देवराज गौड़ा के बयान के बाद आई है। गौड़ा मई, 2023 के विधानसभा चुनाव में प्रज्वल के पिता एच डी रेवन्ना के खिलाफ होलेनरासीपुर विधानसभा सीट से पार्टी के उम्मीदवार थे।

Advertisement

देवराज गौड़ा ने किया था पत्र लिखने का दावा

देवराज गौड़ा ने दावा किया था कि उन्होंने दिसंबर, 2023 में विजयेंद्र को एक पत्र लिखा था। उन्होंने दावा किया था कि पत्र में उन्हें सांसद से संबंधित कथित आपत्तिजनक वीडियो क्लिप के बारे में बताया गया था और उन्हें हासन से राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) उम्मीदवार के रूप में चुनाव मैदान में उतारे जाने पर पार्टी के लिए असहज स्थिति उत्पन्न होने के बारे में चेतावनी दी गई थी।

Advertisement

पूर्व प्रधानमंत्री एच. डी. देवेगौड़ा की अध्यक्षता वाली जद (एस) पिछले साल सितंबर में भाजपा के नेतृत्व वाले राजग में शामिल हो गई थी। देवेगौड़ा के पोते प्रज्वल (33) लोकसभा चुनाव में हासन से भाजपा-जद(एस) गठबंधन के उम्मीदवार थे, जहां 26 अप्रैल को मतदान हो चुका है।

मुझे पत्र लिखा गया, यह सच नहीं है-  विजयेंद्र

Advertisement

कथित तौर पर प्रज्वल रेवन्ना से जुड़े अश्लील वीडियो क्लिप हाल के दिनों में वायरल हुए थे, जिसके बाद राज्य सरकार ने इस मामले की जांच के लिए एसआईटी का गठन किया था। विजयेंद्र ने यहां पत्रकारों से कहा, ‘‘यह दावा कि विजयेंद्र को घटना की जानकारी थी और इस संबंध में प्रदेश अध्यक्ष होने के नाते मुझे पत्र लिखा गया था, सच नहीं है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘मुझे अब तक कोई पत्र नहीं मिला है। मैं इसे पूरी जिम्मेदारी के साथ कह रहा हूं... प्रदेश अध्यक्ष के रूप में मैं कह रहा हूं कि यह दावा कि किसी ने मुझे पत्र लिखकर इस बारे में जानकारी साझा की थी, सच्चाई से परे है।’’

Advertisement

उन्होंने कहा, ‘‘अब तक मुझे पार्टी अध्यक्ष के रूप में ऐसा कोई पत्र नहीं मिला है, यह मुझ तक नहीं पहुंचा है।’’

उन्होंने यह भी दावा किया कि इस मामले का लोकसभा चुनाव परिणामों पर "कोई प्रभाव नहीं" पड़ेगा, क्योंकि मतदाता चाहते हैं कि नरेन्द्र मोदी एक बार फिर प्रधानमंत्री बनें। उन्होंने कहा, ‘‘हमारी पार्टी का रुख बिल्कुल स्पष्ट है, ऐसी घटनाओं और इसमें शामिल लोगों का भाजपा द्वारा किसी भी तरह से समर्थन करने का सवाल ही नहीं उठता। जिन लोगों ने गलत किया है उन्हें सजा मिलनी चाहिए।’’

Advertisement

इसे भी पढ़ें: BREAKING: जम्मू-कश्मीर से बड़ी खबर, पुंछ में वायुसेना की गाड़ी पर आतंकी हमला, 5 जवान घायल

Advertisement

Published May 4th, 2024 at 20:06 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

19 घंटे पहलेे
19 घंटे पहलेे
2 दिन पहलेे
3 दिन पहलेे
3 दिन पहलेे
4 दिन पहलेे
4 दिन पहलेे
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo