Advertisement

Updated May 7th, 2024 at 22:24 IST

मायावती ने भतीजे पर गिराई गाज, आकाश आनंद को सभी पदों से हटाया; अब वारिस भी नहीं रहेंगे

BSP के नेशनल कोऑर्डिनेटर पद से आकाश आनंद को हटा दिया गया है। मायावती ने आकाश आनंद को अपरिपक्व नेता कहा।

Reported by: Ruchi Mehra
Akash Anand with Mayawati
मायावती और आकाश आनंद | Image:PTI
Advertisement

Mayawati Big Decision: लोकसभा चुनाव 2024 के बीच BSP सुप्रीमो मायावती ने बड़ा फैसला लिया है। उन्होंने भतीजे आकाश आनंद को सभी पदों से हटाया दिया है। आकाश आनंद अब मायावती के उत्तराधिकारी भी नहीं हैं। 

BSP प्रमुख ने आकाश आनंद को नेशनल कोऑर्डिनेटर पद से भी हटा दिया है। इस फैसले का ऐलान करते हुए मायावती ने आकाश आनंद को अपरिपक्व नेता कहा।

Advertisement

एक्स पर दी फैसले की जानकारी

मायावती ने एक्स (ट्विटर) पर एक पोस्ट कर कहा, "बीएसपी एक पार्टी के साथ ही बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर के आत्म-सम्मान व स्वाभिमान तथा सामाजिक परिवर्तन का भी मूवमेन्ट है जिसके लिए कांशीराम जी व मैंने खुद भी अपनी पूरी जिन्दगी समर्पित की है और इसे गति देने के लिए नई पीढ़ी को भी तैयार किया जा रहा है। इसी क्रम में पार्टी में अन्य लोगों को आगे बढ़ाने के साथ हीआकाश आनन्द को नेशनल कोओर्डिनेटर व अपना उत्तराधिकारी घोषित किया। किन्तु पार्टी व मूवमेन्ट के व्यापक हित में पूर्ण परिपक्वता आने तक अभी उन्हें इन दोनों अहम जिम्मेदारियों से अलग किया जा रहा है।"

Advertisement

मायावती ने आगे लिखा, “इनके पिता आनंद कुमार पार्टी व मूवमेन्ट में अपनी जिम्मेदारी पहले की तरह ही निभाते रहेंगे। अतः बीएसपी का नेतृत्व पार्टी व मूवमेन्ट के हित में एवं बाबा साहेब डा. अम्बेडकर के कारवां को आगे बढ़ाने में हर प्रकार का त्याग व कुर्बानी देने से पीछे नहीं हटने वाला है।”

Advertisement

आकाश आनंद के खिलाफ FIR

आकाश आनंद हाल ही में सीतापुर की एक रैली में विवादित बयान देकर मुश्किलों में घिर गए थे। उन्होंने बीजेपी पर निशाना साधते हुए काफी जहर उगला था। आकाश ने इस दौरान बीजेपी की तुलना आतंकवादी से की थी। इसको लेकर उनके खिलाफ मुकदमा भी दर्ज किया गया था। वहीं, आकाश आनंद की सभी जनसभाएं और चुनावी कार्यक्रम स्थगित कर दिए गए थे।

Advertisement

दिसंबर 2023 में घोषित किया था उत्तराधिकारी

बता दें कि पिछले साल दिसंबर में हुई एक बैठक के दौरान मायावती ने आकाश आनंद को अपना उत्तराधिकारी घोषित किया था। 28 साल के आकाश मायावती के भाई आनंद के बेटे हैं। उन्होंने लंदन से एमबीए की पढ़ाई की है। 2017 में वह मायावती के साथ सहारनपुर की एक जनसभा में नजर आए थे, तब उन्हें पहली बार मंच करते हुए देखा गया था। 

Advertisement

यह भी पढ़ें: अपना दल की अनुप्रिया पटेल मिर्जापुर से लड़ेंगी चुनाव, यहां ससुर का टिकट काट बहू को बनाया प्रत्याशी
 

Advertisement

Published May 7th, 2024 at 22:07 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

22 घंटे पहलेे
23 घंटे पहलेे
3 दिन पहलेे
4 दिन पहलेे
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo