Advertisement

Updated May 7th, 2024 at 20:41 IST

निर्वाचन आयोग ने मुस्लिम आरक्षण विवाद पर भाजपा का ‘एनिमेटेड’ क्लिप हटाने का ‘एक्स’ को निर्देश दिया

निर्वाचन आयोग ने मंगलवार को सोशल मीडिया मंच 'एक्स' को भाजपा की कर्नाटक इकाई द्वारा साझा किए गए एक ‘एनिमेटेड’ वीडियो को "तुरंत" हटाने का निर्देश दिया

Election Commission of India
Election Commission of India | Image:PTI/ Representational
Advertisement

Lok Sabha Election: निर्वाचन आयोग ने मंगलवार को सोशल मीडिया मंच 'एक्स' को भाजपा की कर्नाटक इकाई द्वारा साझा किए गए एक ‘एनिमेटेड’ वीडियो को "तुरंत" हटाने का निर्देश दिया जो मुस्लिम समुदाय के लिए आरक्षण विवाद से संबंधित है।

‘एक्स’ के नोडल अधिकारी को लिखे पत्र में आयोग ने कर्नाटक के मुख्य निर्वाचन अधिकारी द्वारा वीडियो हटाने के लिए सोशल मीडिया मंच को दिए गए निर्देश का पालन नहीं करने पर आपत्ति जताई।

Advertisement

आयोग ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की कर्नाटक इकाई द्वारा अपने सोशल मीडिया पेज पर साझा किया गया ‘एनिमेटेड’ वीडियो कानूनी ढांचे का उल्लंघन है।

X को आपत्तिजनक पोस्ट को हटाने का निर्देश

Advertisement

आयोग ने कहा कि कर्नाटक के मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने इस संबंध में एक प्राथमिकी दर्ज की और सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम और आईटी (मध्यवर्ती दिशानिर्देश और डिजिटल मीडिया आचार संहिता) नियम 2021 के प्रावधानों के अनुसार आपत्तिजनक पोस्ट को हटाने के लिए पांच मई को 'एक्स' को पत्र लिखा।

निर्वाचन आयोग ने कहा, “पोस्ट को अभी तक हटाया नहीं गया है। इसलिए, 'एक्स' को तुरंत पोस्ट हटाने का निर्देश दिया जाता है।”

Advertisement

‘एक्स’ को पोस्ट हटाने का यह निर्देश उस दिन आया है जब कर्नाटक की 14 शेष सीट के लिए मतदान हो रहा है। राज्य की 14 लोकसभा सीट पर 26 अप्रैल को मतदान हो चुका है।

कांग्रेस की शिकात पर चुनाव आयोग की सख्ती

Advertisement

कर्नाटक प्रदेश कांग्रेस ने राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी के समक्ष शिकायत दर्ज कराई थी, जिसमें भाजपा पर मुस्लिम और एससी/एसटी समुदायों के बीच दुश्मनी और नफरत को बढ़ावा देने का आरोप लगाया गया था।

यह शिकायत कर्नाटक प्रदेश भाजपा द्वारा साझा किए गए ‘एनिमेटेड’ वीडियो से संबंधित है जिसमें कांग्रेस नेता राहुल गांधी एवं कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धरमैया के कार्टून को भी दिखाया गया है।

Advertisement

इसे भी पढ़ें: मछली, मंगलसूत्र के बाद 'मुस्लिम आरक्षण' की एंट्री... लोकसभा चुनावों में कैसे बदल रही सियासी फिजा?

Advertisement

Published May 7th, 2024 at 20:41 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

1 दिन पहलेे
4 दिन पहलेे
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo