Advertisement

Updated May 4th, 2024 at 11:46 IST

केंद्रीय मंत्री के बयान पर पवन सिंह का पारा हाई, दिया दो टूक जवाब- हम कोई पाकिस्तान में पैदा नहीं...

काराकाट संसदीय सीट से इंडिपेंडेंट प्रत्याशी पवन सिंह को केंद्रीय मंत्री आरके सिंह की एक सलाह रास नहीं आई और उन्होंने सख्त ऐतराज जताते हुए बड़ी बात कह दी!

Reported by: Kiran Rai
Advertisement

PAWAN SINGH: काराकाट लोकसभा सीट के सबसे चर्चित उम्मीदवार हैं भोजपुरी सिनेमा के सुपर स्टार पवन सिंह। 2 करोड़ की गाड़ी पर सवार हो सड़क पर निकले तो समर्थकों का हुजूम उमड़ पड़ा। विभिन्न दलों को उनके कद और फैन्स का ठीक ठाक अता पता है यही वजह है कि चुनावी सीजन में जुबानी जंग भी छिड़ गई है।  


 

Advertisement

सियासी घमासान के बीच ही पाकिस्तान की एंट्री हुई है। भारत से धुर दुश्मनी रखने वाले देश का नाम ले केंद्रीय मंत्री की सलाह को दरकिनार कर दिया। उन्हें हिदायत आरा के सांसद और केंद्रीय मंत्री आर के सिंह ने दी थी। किसी साक्षात्कार में आर के सिंह ने पवन सिंह पर कार्रवाई की डिमांड पर रिएक्ट किया।

‘पवन सिंह पाकिस्तान में नहीं पैदा हुआ’

पवन सिंह ने कहा कि मेरे काराकाट लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने के ऐलान पर हिंदुस्तान के किसी कोने से कोई आवाज नहीं आई लेकिन आर के सिंह का एक इंटरव्यू मैंने सुना है। वैसे मैं आर के सिंह का सम्मान करता हूं लेकिन जिस मूड-मिजाज में वो मेरे लिए बोले हैं तो मूड-मिजाज देखकर तो यही फील हुआ कि पवन पाकिस्तान में पैदा होकर काराकाट से चुनाव लड़ने आ गया है।...मैं भी बिहार का बेटा हूं और काराकाट की जनता ने पवन को बेटे के तौर पर स्वीकार कर लिया है, तो इसके आगे अब मैं बहुत ज्यादा बोलूंगा नहीं, बाकी हमारी जनता समझदार है।

पवन सिंह (pawan_singh_official_fansclub_instagram)

आर के सिंह ने की थी एक्शन की मांग

पवन सिंह पर आर के सिंह ने कहा था कि "काराकाट से उपेंद्र कुशवाहा NDA प्रत्याशी हैं और जो भी NDA प्रत्याशी के खिलाफ लड़ेगा वो हमारी पार्टी का विरोधी है, नरेंद्र मोदी का विरोधी है। ऐसे में सब लोगों का मत है कि पवन सिंह अगर चुनाव लड़ते हैं तो पार्टी से निष्कासित किया जाए।" दरअसल पवन सिंह को बीजेपी ने पहले पश्चिम बंगाल के आसनसोल से टिकट थमाया था लेकिन पवन ने लड़ने से मना कर दिया था। इसके बाद बीजेपी नेता ने निर्दलीय पर्चा भरा। इससे ही NDA के नेताओं में नाराजगी देखी जा रही है।

जब 2 करोड़ की गाड़ी में निकले भोजपुरी स्टार

काराकाट का समीकरण

पवन सिंह की काराकाट में धुआधार एंट्री ने इस सीट को हॉट बना दिया है। पहले इस पर  NDA और महागठबंधन के बीच सीधी टक्कर मानी जा रही थी।  NDA की ओर से यहां पूर्व केंद्रीय मंत्री और आरएलएम अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा मैदान में हैं जबकि महागठबंधन की ओर से सीपीआईएमएल के राजाराम सिंह मैदान में हैं। पवन सिंह की एंट्री से मुकाबला त्रिकोणीय हो सकता है। इसकी गवाही प्रशंसकों और समर्थकों का हुजूम बताता है।
 

Advertisement

Published May 4th, 2024 at 11:46 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

2 दिन पहलेे
3 दिन पहलेे
3 दिन पहलेे
3 दिन पहलेे
4 दिन पहलेे
4 दिन पहलेे
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo