Advertisement

Updated May 7th, 2024 at 20:48 IST

'अमेठी ने 15 साल लापता सांसद को झेला, लेकिन अब...' नुक्कड़ सभा में स्मृति ईरानी का राहुल पर तंज

स्मृति ईरानी ने राहुल गांधी पर तंज कसते हुए कहा कि 'अमेठी ने 15 साल लापता सांसद को झेला है। इस बार चुनाव लड़ने आते, तो जनता पूछती कि 15 साल काम क्यों नहीं किया?

Reported by: Digital Desk
Edited by: Sagar Singh
Smriti Irani
नुक्कड़ सभा में स्मृति ईरानी का राहुल गांधी पर तंज | Image:R Bharat
Advertisement

Lok Sabha Election : कांग्रेस पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के अमेठी सीट छोड़ने के बाद से केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी (Smriti Irani) लगातार उनपर हमलावर हैं। स्मृति ईरानी ने सोमवार को नुक्कड़ सभा को संबोधित करते हुए राहुल गांधी पर जमकर निशाना साधा साथ ही उन्होंने कहा कि 20 मई को जनता पोलिंग बूथ पर जाएगी, कमल का बटन दबाएगी और मोदी सरकार बनाएगी। राहुल गांधी पर तंज सकते हुए कहा कि अगर वो अमेठी से चुनाव लड़ने आते, तो जनता पूछती कि 15 साल तुमने काम क्यों नहीं किए?

नुक्कड़ सभा में स्मृति ईरानी ने 5 साल के कार्यकाल का जनता को हिसाब देते हुए कहा कि 1 लाख 16 हजार गरीबों के आवास बनाएं, 4 लाख गरीब परिवारों के घर में पहली बार शौचालय हमने बनाएं, 3 लाख 50 घरों में नल से जल दिया है और 1 लाख परिवारों को बिजली का कनेक्शन दिया। स्मृति ईरानी ने कहा कि पूरा लोकसभा क्षेत्र पहली बार एक्सप्रेस-वे से जुड़ा है। पहली बार हमारे क्षेत्र में 13 हजार बहनों को मोदी सरकार ने लखपति दीदी बनाया है और 200 बैड का अस्पताल बनाया है।

Advertisement

'15 साल लापता सांसद को झेला'

स्मृति ईरानी ने राहुल गांधी पर तंज कसते हुए कहा कि 'अमेठी ने 15 साल कांग्रेस के लापता सांसद को झेला है। उसका मुंहतोड़ जवाब देते हुए कांग्रेस के सबसे बड़े नेता को धूल चटा दी। पहले कांग्रेस के गुंडे आकर मंदिर को तहस-नहस कर देते थे, अमेठी में ये हालत थी। जबसे आपने मुझे जनप्रतिनिधि बनाया है, तब से एक गुंडे की हिम्मत नहीं कि क्षेत्र में भागवत बंद करके दिखा दे। अखिलेश की सरकार थी, कांग्रेस के सांसद थे। पुलिस कहती थी हमारे हाथ बंधे हैं।'

Advertisement

'कांग्रेस ने बोरिया-बिस्तर बांध लिया'

कांग्रेस सरकार का जिक्र करते हुए स्मृति ईरानी ने कहा कि जैसे ही गुंडों को पता चलता था कि गरीब परिवार बेटियों का सम्मान बचाने के लिए पुलिस के पास गए हैं, तो वो ऐसे परिवारों को और प्रताड़ित करते थे। जब से आपने मुझे प्रतिनिधि बनाया है, तब से किसी मनचले की बेटी-बहु के सम्मान के साथ खिलवाड़ की हिम्मत नहीं हुई। अब कांग्रेस पार्टी ने क्षेत्र से अपना बोरिया-बिस्तर बांध लिया है।

Advertisement

अमेठी से 3 बार सांसद रहे राहुल गांधी

बतादें, राहुल गांधी अमेठी से तीन बार सांसद रह चुके हैं। 2019 में मिली बार के बाद इस बार वो अमेठी से चुनाव नहीं लड़ रहे हैं। 2019 के लोकसभा चुनावों में स्मृति ईरानी ने राहुल गांधी की जीत का सिलसिला तोड़ दिया था और 55,000 से अधिक मतों के अंतर से हराया था। राहुल गांधी केरल के वायनाड से निवर्तमान सांसद हैं और इस चुनाव में भी वह फिर से इसी सीट से मैदान में हैं। वायनाड के अलावा वो अपनी मां सोनिया गांधी की जगह रायबरेली से भी चुनाव लड़ रहे हैं।

Advertisement

ये भी पढ़ें : 'वोट की चोट' से 'वोट जिहाद' वालों का हौंसला पस्त कर दो- अनुराग ठाकुर का विपक्ष पर हमला

Advertisement

Published May 7th, 2024 at 20:48 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

22 घंटे पहलेे
23 घंटे पहलेे
3 दिन पहलेे
4 दिन पहलेे
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo