Advertisement

Updated November 20th, 2018 at 16:45 IST

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव LIVE अपडेट: दूसरे चरण के 72 सीटों पर मतदान जारी

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में दूसरे चरण का मतदान शुरू हो चुका है. विधानसभा चुनाव के दूसरे और अंतिम चरण के लिए 19 जिलों की 72 सीटों पर वोटिंग चल रही है.

Reported by: Ayush Sinha
| Image:self
Advertisement

शाम 4:07 बजे : दूसरे चरण की वोटिंग में 2:55 बजे तक 45.2% मतदान हुआ

दोपहर 1:09 बजे : रमन सिंह ने जीत का पूरा भरोसा जताया. कहा, 'हमारा लक्ष्य 65 से ज्यादा सीटों पर जीतना है'

दोपहर 1:08 बजे : छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री रमन सिंह कवर्धा जिले में अपना वोट देने पहुंचे

दोपहर 12:30 बजे : दोपहर 12 बजे तक 23.71% मतदाताओं ने वोट डाले

सुबह 11:10 बजे :

सुबह 10 बजे : छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण में चल रहे मतदान के अन्तर्गत 72 विधानसभा में सुबह दस बजे तक 12.54% मतदान हुआ

सुबह 9:49 बजे : अजीत जोगी ने वोट डाला, इस दौरान जोगी ने कहा, 'ये बहुत स्पष्ट है कि लोग हमारे पक्ष में आ रहे हैं. वे बीजेपी को फेंकना चाहते हैं और हमारे गठबंधन यानी हमें और बीएसपी को विकल्प के तौर पर देख रहे हैं. हम खुद सरकार बनायेंगे'

सुबह 8 बजे : छत्तीसगढ़ के 19 जिलों की 72 विधानसभा सीटों पर दूसरे चरण वोटिंग शुरू

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में दूसरे चरण का मतदान शुरू हो चुका है. विधानसभा चुनाव के दूसरे और अंतिम चरण के लिए 19 जिलों की 72 सीटों पर वोटिंग चल रही है. छत्तीसगढ़ के राजनीतिक रणभूमि पर लाखों दांवपेंच के बाद 72 सीटों पर दूसरे चरण के चुनाव में कुल 1079 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. वोटिंग सुबह 8 बजे शुरू हो गई है.

बता दें, इन 72 सीटों पर पुरुषों की संख्या 77 लाख से ज्यादा और महिलाओं की संख्या 76 लाख से ज्यादा है. कुल मिलाकर इन 72 सीटों पर डेढ़ करोड़ से ज्यादा मतदाता हैं. दूसरे चरण की 72 सीटों के लिए 19,000 मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के व्यापक व्यवस्था की गई है. चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से कराने का दावा किया गया है. साथ ही एक लाख से ज्यादा सुरक्षाकर्मी भी तैनात किए गए हैं.

सभी 72 सीटों पर मतदान सुबह 8 बजे ही शुरू हो गया है. वोटिंग शाम 5 बजे तक चलेगी. 

कयास लगाया जा रहा है कि इस बार  छत्तीसगढ़ का मुकाबला त्रिकोणीय है. जिसमें एक तरफ सत्ता पर काबिज भारतीय जनता पार्टी है, तो दूसरी तरफ विपक्षी कांग्रेस. लेकिन वहीं अजीत जोगी और मायावती नीत गठबंधन राज्य में तीसरे मोर्चे के रूप में उभर कर सामने आया है.

कांग्रेस और बीजेपी ने इस चरण में होने वाले सभी 72 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं. वहीं गठबंधन की बात करें तो पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी की जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) 46 सीटों पर और मायावती की बहुजन समाज पार्टी 25 सीटों पर चुनाव लड़ रही है. अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी (AAP) ने 66 सीटों पर अपने प्रत्याशी मैदान में उतारे हैं. दूसरे चरण के चुनाव में कुल 1079 उम्मीदवार मैदान में ताल ठोक रहे हैं.

राज्य में भारतीय जनता पार्टी पिछले 15 वर्षों से सत्ता में है. इस बार भाजपा 65 से अधिक सीटों पर जीत हासिल कर चौथी बार सरकार बनाने का लक्ष्य लेकर चुनाव मैदान में है. वहीं, लंबे समय से सत्ता से दूर कांग्रेस को उम्मीद है कि जनता इस बार बदलाव के लिए वोट देगी

गौरतलब है कि छत्तीगढ़ विधानसभा में वर्तमान में 90 सदस्य हैं. जिसमें फिलहाल बीजेपी के पास 49 सीटें, कांग्रेस के पास 38 और बीएसपी के पास 1 सीट है. छत्तीसगढ़ चुनाव का आज दूसरा और आखिरी चरण है. जिसके नतीजे 11 दिसंबर आएंगे.

Advertisement

Published November 20th, 2018 at 09:19 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

15 घंटे पहलेे
15 घंटे पहलेे
2 दिन पहलेे
2 दिन पहलेे
3 दिन पहलेे
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo