Advertisement

Updated April 29th, 2024 at 12:08 IST

चालू वित्त वर्ष में 3-5 प्रतिशत वृद्धि का अनुमान मौजूदा परिवेश के हिसाब से ‘‘अच्छा’’: एचसीएल सीईओ

HCL: एचसीएल के सीईओ ने कहा है कि "चालू वित्त वर्ष में 3-5 प्रतिशत वृद्धि का अनुमान मौजूदा परिवेश के हिसाब से अच्छा।"

HCLTech
एचसीएल टेक्नोलॉजीज | Image:HCLTech
Advertisement

HCL: एचसीएल टेक्नोलॉजीज के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) विजयकुमार ने कहा कि कंपनी की वित्त वर्ष 2024-25 में अनुमानित तीन से पांच प्रतिशत की राजस्व वृद्धि वर्तमान परिवेश के हिसाब से एक ‘‘अच्छी वृद्धि’’ को प्रतिबिंबित करती है।

उन्होंने कहा कि क्लाउड माइग्रेशन और जेनएआई परियोजनाएं जोर पकड़ रही हैं, लेकिन वित्तीय सेवाओं के क्षेत्र को ‘‘प्रतिकूल परिस्थितियों’’ का सामना करना पड़ सकता है।

Advertisement

विजयकुमार ने ‘पीटीआई-भाषा’ को दिए साक्षात्कार में कहा, ‘‘ एचसीएल टेक्नोलॉजीज (एचसीएलटेक) सेमीकंडक्टर, ऑटोमोटिव और जापान जैसे भौगोलिक क्षेत्रों में मजबूत वार्षिक राजस्व हासिल करने वाले मंचों के अधिग्रहण के लिए उत्सुक है।

उन्होंने जोर देकर कहा कि कंपनी जेनरेटिव एआई अवसरों को भुनाने के लिए तैयार है और इस साल जेनएआई का फायदा उठाते हुए 50,000 लोगों को पूरी तरह से प्रशिक्षित किए जाने की उम्मीद है।

Advertisement

विजयकुमार ने कहा कि वित्त वर्ष 2024-25 के लिए एचसीएलटेक की अनुमानित राजस्व वृद्धि तीन से पांच प्रतिशत है, जो मौजूदा परिवेश के हिसाब से एक ‘‘अच्छी वृद्धि’’ है।

साथ ही उन्होंने कहा कि प्रौद्योगिकी, दूरसंचार और मीडिया क्षेत्र बुकिंग के आधार पर अच्छा प्रदर्शन करना जारी रखेंगे। हालांकि, विजयमुकार ने वित्तीय सेवाओं को एक ऐसा क्षेत्र बताया जिसे कुछ वर्षों तक शानदार वृद्धि का प्रदर्शन करने के बाद कुछ प्रतिकूल परिस्थितियों का सामना करना पड़ सकता है।

Advertisement

ये भी पढ़ें: ओस्टर ग्लोबल ने प्रौद्योगिकी क्षेत्रों के लिए 440 करोड़ रुपये के कोष की घोषणा की

Advertisement

Published April 29th, 2024 at 12:08 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

10 घंटे पहलेे
15 घंटे पहलेे
1 दिन पहलेे
1 दिन पहलेे
2 दिन पहलेे
3 दिन पहलेे
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo