अपडेटेड 14 May 2024 at 23:48 IST

Cannes Film Festival: 77वें एडिशन में वुमेन इन सिनेमा डिनर में भारत को रिप्रेजेंट करेंगी कियारा

कियारा आडवाणी फ्रेंच रिवेरा में आयोजित होने वाले कान फिल्म फेस्टिवल के 77वें एडिशन में 'रेड सी फिल्म फाउंडेशन वीमेन इन सिनेमा गाला डिनर' में देश का प्रतिनिधित्व करेंगी।

Kiara Advani
कान्स के 77वें फिल्म फिस्टिवल में कियारा | Image: instagram

Cannes Film Festival Kiara Advani Represent India: एक्ट्रेस कियारा आडवाणी मंगलवार से फ्रेंच रिवेरा में आयोजित होने वाले कान फिल्म फेस्टिवल के 77वें एडिशन में 'रेड सी फिल्म फाउंडेशन वीमेन इन सिनेमा गाला डिनर' में देश का प्रतिनिधित्व करेंगी। वैनिटी फेयर द्वारा आयोजित यह समारोह दुनिया भर से 6 महिलाओं को उनकी उपलब्धियों के लिए सम्मानित करेगा।

कियारा ने 2014 में 'फगली' से अपनी शुरुआत की, इसके बाद उन्हें अलग-अलग किरदार निभाते हुए देखा गया। जिसमें 'जुगजग जीयो' में नैना से लेकर 'गिल्टी' में ननकी और 'कबीर सिंह' में प्रीति जैसे रोल शामिल हैं।

इसके बाद कियारा ने 'शेरशाह' और 'सत्यप्रेम की कथा' जैसी फिल्मों में काम किया, जहां उन्होंने अपनी शानदार एक्टिंग से अपना लोहा मनवाया। वर्कफ्रंट की बात करें तो कियारा अब पॉलिटिकल थ्रिलर 'गेम चेंजर' की रिलीजिंग का इंतजार कर रही हैं, जिसका निर्देशन एस. शंकर ने किया है और इसमें राम चरण अपोजिट रोल में हैं। उनके पास 'डॉन 3' और 'वॉर 2' भी है। 

Advertisement

यह भी पढ़ें… काम पर वापस आकर खुश हैं ईशा देओल, अपकमिंग प्रोजेक्ट्स पर की बात

Advertisement

Published By : Sadhna Mishra

पब्लिश्ड 14 May 2024 at 23:48 IST