Advertisement

Updated May 8th, 2024 at 08:17 IST

राफा में इजरायल के हमले पर भड़के UN चीफ गुटेरेस, बोले- 'यह एक रणनीतिक भूल है...'

राफा में इजरायल के हमले को लेकर UN चीफ एंटोनियो गुटेरेस ने कहा कि यह एक रणनीतिक भूल है। इस युद्ध को अब खत्म करना चाहिए।

Reported by: Digital Desk
Edited by: Kanak Kumari
Guterres had asked the Gaza-based Hamas group to release all hostages without any conditions and has urged Israel to allow aid to Gaza
राफा में इजरायल के हमले पर UN चीफ एंटोनियो गुटेरेस का बयान | Image:AP
Advertisement

राफा में इजरायल के हमले की संयुक्त राष्ट्र ने कड़ी निंदा की है। UN महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने कहा है कि हमला एक रणनीतिक गलती होगी। यूएन चीफ गुटेरेस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में ये कहा। बता दें, इन सबके बीच इजरायल ने दावा किया है कि राफा में अब उसका कब्जा है।

वहीं यूएन चीफ एंटोनियो गुटेरेस ने एक वीडियो में कहा, "राफा पर हमला एक रणनीतिक गलती, एक राजनीतिक आपदा और एक मानवीय दुःस्वप्न होगा।" इसके साथ ही उन्होंने अंतरराष्ट्रीय समुदाय से चल रहे संघर्ष को रोकने में मदद करने की अपील की।

Advertisement

UN ने इजरायल के मित्र देशों से की अपील

UN चीफ गुटेरेस ने कहा, "मैं इजरायल पर प्रभाव रखने वाले सभी लोगों से अपील करता हूं कि वे और भी अधिक त्रासदी को रोकने में मदद करने के लिए अपनी शक्ति में सब कुछ करें।" उन्होंने कहा कि अब समय आ गया है कि समझौता किया जाए और युद्ध को समाप्त किया जाए।

Advertisement

संयुक्त राष्ट्र प्रमुख ने वीडियो में कहा, "मानवीय युद्धविराम, सभी बंधकों की बिना शर्त रिहाई और जीवन रक्षक सहायता में बढ़ोतरी को बढ़ावा देना अंतरराष्ट्रीय समुदाय की साझा जिम्मेदारी है।" उन्होंने कहा कि अब पार्टियों के लिए अवसरों का लाभ उठाने और अपने लोगों की खातिर समझौता करने का समय आ गया है।

इजरायली हमले में कई लोगों की मौत

फिलिस्तीनी नागरिक सुरक्षा की रिपोर्ट के अनुसार, मंगलवार तड़के राफा पर इजरायल की ओर से किए गए कई हवाई हमलों से तनाव बढ़ गया। इजरायल के इस हमले में कई लोगों की मौत हो गई जबकि कई लोग घायल हुए। फिलिस्तीन की आधिकारिक न्यूज एजेंसी WAFA ने राफा पर दो अलग-अलग हमलों में आठ लोगों की मौत की पुष्टि की।

बढ़ते हवाई हमलों के बीच, इजरायली प्रधानमंत्री कार्यालय ने सोमवार को "हमास पर सैन्य दबाव डालने" के लिए राफा में सैन्य अभियान जारी रखने की पुष्टि की। इजरायली रक्षा बलों (आईडीएफ) ने पूर्वी राफा में हमास के आतंकी ठिकानों के खिलाफ अपने चल रहे टारगेट हमलों की घोषणा की।

Advertisement

इसे भी पढ़ें: एक हो जाओ नहीं तो फिलिस्तीन... राफा में इजरायल के कब्जे के बीच इस मुस्लिम देश ने दी खुली चेतावनी

Advertisement

Published May 8th, 2024 at 08:17 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

1 दिन पहलेे
4 दिन पहलेे
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo