Advertisement

Updated April 17th, 2024 at 18:44 IST

हो जाइए तैयार! बदले की आग में जल रहा इजरायल ऐसे करेगा ईरान पर हमला, ब्रिटेन भी रह गया भौचक्का

Israel thwarted Iran Attack: ईरान के खिलाफ बदले की आग में जल रहा इजरायल हमले की तैयारी में जुट गया है।

Reported by: Kunal Verma
Explainer How Israel attacks Iran
बदले की आग में जल रहा इजरायल ऐसे करेगा ईरान पर हमला! | Image:AP
Advertisement

Israel-Iran Attack: ईरानी हमले के बाद अब इजरायल की बारी है और इजरायल ईरान पर चौतरफा हमले की तैयारी कर रहा है। सवाल ये है कि ये हमला कब और कैसे किया जाएगा। आपको बता दें कि जर्मनी और ब्रिटेन के टॉप डिप्लोमैट के इजरायल दौरे के दौरान ये साफ हो गया कि इजरायल चुप नहीं बैठने वाला है।

बदले की आग में जल रहा इजरायल

ब्रिटिश विदेश सचिव डेविड कैमरन और जर्मनी की विदेश मंत्री एनालेना बेयरबॉक ने अपने इजरायल दौरे के दौरान राष्ट्रपति इसाक हर्जोग के साथ बातचीत की। इस दौरान कैमरन ने कहा कि इजरायली अधिकारी ईरान के मिसाइल और ड्रोन हमले के बाद कार्रवाई करने के लिए दृढ़ हैं। आपको बता दें कि ईरानी हमले के बाद इजरायली अधिकारियों को कई बार ये बोलते हुए सुना गया कि हमला कब और कैसे होगा, इस पर निर्णय अभी बाकी है, लेकिन हमला होगा, ये तय है।

इजरायली अधिकारियों ने ये भी कहा कि इजरायल उस वक्त हमला करेगा जब सबकुछ सही तरीके से फिट बैठेगा, क्योंकि हमारे पास हमला करने के कई तरीके हैं। आपको बता दें कि ईरान ने इजरायल के पावर ग्रिड पर साइबर अटैक करने के बाद ड्रोन और मिसाइल से हमला किया था। इससे ये बात तो साफ है कि ईरान साइबर अटैक को भी अपना एक जरिया तो बना ही सकता है।

Advertisement

अपने सहयोगियों के खिलाफ जाएगा इजरायल?

ईरानी हमले के बाद अमेरिका सहित कई देशों ने इजरायल को समझाया कि इस बात को और बढ़ाने की जरूरत नहीं है और जवाबी हमला  जरूरी नहीं है। हालांकि, इजरायल इस बात का समर्थन नहीं करता। इजरायली अधिकारियों ने साफ कह दिया है कि हम इस मामले में चुप तो नहीं बैठ सकते। जवाब देना पड़ेगा और ऐसा जवाब देंगे कि ईरान फिर दोबारा हमला करने की सोचेगा भी नहीं।

Advertisement

कुछ अधिकारियों ने कहा कि इजरायल नहीं चाहता कि ईरान यह निष्कर्ष निकाले कि अब जब भी इजरायल किसी तीसरे देश में ईरानी हितों पर हमला करता है तो वह कभी भी मुंह उठाकर इजराइली क्षेत्र पर हमला करने आ जाए। हालांकि, उन्होंने इस बात को भी माना कि इजरायल भी गाजा में युद्ध लड़ते हुए और अपनी सीमाओं पर ईरानी प्रतिनिधियों के साथ झड़प करते हुए ईरान के साथ कोई बड़ा संघर्ष नहीं चाहता है। ऐसे में इजरायल कोई ऐसा विकल्प तलाश रहा है जो बड़ा भी हो और ईरान को सीधा मैसेज भी भेज दे कि उसके हमले बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे। हालांकि, वो इसे एक बड़ा महायुद्ध नहीं बनाना चाहता। 

ये भी पढ़ेंः जब Pakistan कोर्ट ने भी कह दिया- 'हम पर हंसेगी दुनिया', X पर बैन को लेकर लगाई फटकार

Advertisement

Published April 17th, 2024 at 18:44 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo