Advertisement

Updated April 28th, 2024 at 19:47 IST

आफत बनकर बरसी बारिश, तूफान और ओलावृष्टि के कारण 22 लोगों की मौत; पाकिस्तान में हड़कंप

Pakistan News: पाकिस्तान के अशांत प्रांत बलूचिस्तान में भारी बारिश के कारण मरने वालों की संख्या बढ़कर 22 हो गई है।

Pakistan Rain
पाकिस्तान में भारी बारिश | Image:PTI (Representative Image)
Advertisement

Pakistan News: पाकिस्तान के अशांत प्रांत बलूचिस्तान में भारी बारिश के कारण मरने वालों की संख्या बढ़कर 22 हो गई है। प्रांतीय आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ ने रविवार को यह जानकारी दी।

राजधानी क्वेटा समेत बलूचिस्तान प्रांत के कई जिलों में भारी बारिश और तूफान के कारण शनिवार को अचानक बाढ़ का सामना करना पड़ा। कई शहरों में भी बाढ़ की स्थिति रही।

Advertisement

विभाग ने एक बयान में कहा, ‘‘बारिश, तूफान और ओलावृष्टि के कारण अब तक मरने वालों की संख्या बढ़कर 22 हो गई है। ये मौतें पिछले 48 घंटे में हुईं।’’

मौसम विज्ञान विभाग ने कहा कि क्वेटा घाटी में शनिवार को भारी बारिश, तूफान और ओलावृष्टि हुई, जिसके कारण मुख्य सड़कों और गलियों में पानी भर गया।

Advertisement

अधिकारी ने कहा, ‘‘आकस्मिक बाढ़ में कई घर भी बह गए और शहरों और कस्बों तथा मुख्य राजमार्गों पर बड़े पैमाने पर यातायात अवरुद्ध हो गया।’’

नोशकी जिले में क्वेटा-ताफ्तान राजमार्ग के कुछ हिस्से बाढ़ के पानी में डूब गए, जिससे ईरान से तरलीकृत पेट्रोलियम गैस (एलपीजी) ले जा रहा एक बड़ा टैंकर भी पानी में समा गया।

Advertisement

ये भी पढ़ेंः MP: 3 साल तक रेप, धर्मांतरण की कोशिश और वहशीपन की हदें पार...ग्वालियर में लव जिहाद के मामले से सनसनी

Advertisement

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

Published April 28th, 2024 at 19:47 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

9 घंटे पहलेे
1 दिन पहलेे
2 दिन पहलेे
3 दिन पहलेे
3 दिन पहलेे
3 दिन पहलेे
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo