Advertisement

Updated May 9th, 2024 at 15:01 IST

एक हो जाओ नहीं तो फिलिस्तीन... राफा में इजरायल के कब्जे के बीच इस मुस्लिम देश ने दी खुली चेतावनी

करीब 7 महीने बाद इजरायल ने दावा किया है कि राफा पर अब उसका कब्जा है। वहीं एक मुस्लिम देश ने इजरायल और हमास को नरसंहार की धमकी दी है।

Reported by: Kanak Kumari
Israeli soldiers drive a tank at a staging ground near the border with the Gaza Strip, in southern Israel, Sunday, May 5, 2024.
इजरायल-हमास युद्ध | Image:(AP Photo/Tsafrir Abayov)
Advertisement

हमास के आतंकियों की ओर से 7 अक्टूबर 2023 को हुए आतंकी हमले के करीब 7 महीने बाद इजरायल ने दावा किया है कि राफा पर अब उसका कब्जा है। वहीं मुस्लिम देश जॉर्डन ने इजरायल और हमास को नरसंहार की धमकी दी है। जॉर्डन ने कहा है कि इजरायल और हमास एक हो जाएं नहीं तो फिलिस्तीन में नरसंहार होगा।

बता दें, मिस्र और कतर ने हमास और इजरायल को सीजफायर का प्रस्ताव भेजा, जिसे हमास ने तो कुछ शर्तों के साथ मान लिया, लेकिन इजरायल ने इसे मानने से इनकार कर दिया। हालांकि, इजरायल ने कहा कि हमारी शर्तों को पूरा नहीं कर रहा है, लेकिन वो अपने मध्यस्थों को बात करने के लिए भेजेगा। इजरायल के इनकार के बाद ही जॉर्डन की चेतावनी आई है। 

Advertisement

गाजा में मानवीय सहायता पहुंचाने के लिए फिर से खुला क्रॉसिंग

इजरायली सेना ने बीते बुधवार को कहा कि उसने गाजा में मानवीय सहायता पहुंचाने के लिए महत्वपूर्ण केरेम शालोम क्रॉसिंग को फिर से खोल दिया है। क्रॉसिंग के पास हमास के एक रॉकेट हमले में चार इजरायली सैनिकों के मारे जाने के बाद इसे रविवार को बंद कर दिया गया था। हालांकि, फिलिस्तीनी शरणार्थियों के लिए UN ने कहा कि फिलिस्तीनी पक्ष में अभी तक कोई सहायता नहीं पहुंची है और इसे प्राप्त करने वाला भी कोई नहीं है।

Advertisement

US ने रोकी इजरायल के लिए हथियारों की सप्लाई

बता दें, अमेरिका ने पिछले सप्ताह इस चिंता के कारण इजरायल को हथियारों की खेप रोक दी थी कि इजरायल राफा पर बड़े पैमाने पर हमला शुरू करने वाला है। अमेरिका ने कहा है कि वह राफा में फंसे लगभग 13 लाख फिलिस्तीनियों के भाग्य को लेकर चिंतित है, जिनमें से अधिकतर दूसरी जगहों से आए थे। इजरायल का कहना है कि राफा हमास का आखिरी गढ़ है और समूह की सैन्य और शासन क्षमताओं को खत्म करने के लिए वहां व्यापक हमले की जरूरत है।

Advertisement

इस बीच, अमेरिका, मिस्र और कतर एक अस्थायी संघर्ष विराम और हमास के कब्जे में अभी भी मौजूद कई इजरायली बंधकों की रिहाई के लिए संभावित समझौते को लेकर प्रयास तेज कर रहे हैं।

इसे भी पढ़ें: कोविशील्ड पर AstraZeneca के फैसले के बीच सीरम इंस्टीट्यूट की पहली प्रतिक्रिया, कहा- '2021 से ही....'

Advertisement

Published May 8th, 2024 at 07:40 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

1 दिन पहलेे
4 दिन पहलेे
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo