Advertisement

Updated April 22nd, 2024 at 14:52 IST

D Gukesh: 17 साल के डी गुकेश ने रचा इतिहास, पीएम मोदी सहित कई बड़ी हस्तियों ने दी बधाई

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत विभिन्न क्षेत्रों की हस्तियों ने भारत के युवा ग्रैंडमास्टर डी गुकेश को बधाई देते हुए भावी विश्व चैम्पियन करार दिया है।

PM Modi celebrates Gukesh
PM Modi celebrates Gukesh | Image:X/@narendramodi/@FIDE_chess
Advertisement

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत विभिन्न क्षेत्रों की हस्तियों ने टोरंटो में प्रतिष्ठित कैंडिडेट्स टूर्नामेंट जीतकर अपना नाम इतिहास में दर्ज कराने वाले भारत के युवा ग्रैंडमास्टर डी गुकेश को बधाई देते हुए भावी विश्व चैम्पियन करार दिया है ।

गुकेश ने अमेरिका के हिकारू नकामूरा से आखिरी दौर में ड्रॉ खेलकर टूर्नामेंट जीता और 17 वर्ष की उम्र में सबसे युवा विश्व चैलेंजर भी बन गए । वह यह प्रतिष्ठित टूर्नामेंट जीतने वाले विश्वनाथन आनंद के बाद दूसरे भारतीय बन गए । पांच बार के विश्व चैम्पियन आनंद ने 2014 में खिताब जीता था । प्रधानमंत्री मोदी ने एक्स पर लिखा ,‘‘ भारत को फिडे कैंडिडेट्स टूर्नामेंट जीतने वाले सबसे युवा खिलाड़ी बने डी गुकेश पर गर्व है ।’’

Advertisement

उन्होंने गुकेश की तस्वीर साथ में पोस्ट करते हुए लिखा ,‘‘ टोरंटो में हुए टूर्नामेंट में गुकेश की शानदार उपलब्धि उनकी असाधारण प्रतिभा और समर्पण की द्योतक है । उनके असाधारण प्रदर्शन और शीर्ष तक के सफर से लाखों को प्रेरणा मिलेगी ।’’

वहीं विश्वनाथन आनंद ने एक्स पर लिखा ,‘‘ डी गुकेश को सबसे युवा चैलेंजर बनने पर बधाई । आपकी उपलब्धि पर गर्व है । मुझे निजी तौर पर तुम पर बहुत गर्व है जिस तरह से तुमने कठिन हालात में खेला । इस पल का मजा लो ।’’ चैम्पियन क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने लिखा ,‘‘ क्या शानदार जीत । सत्रह बरस की उम्र में फिडे कैंडिडेट्स जीतने वाला सबसे युवा खिलाड़ी । यहां से अब विश्व चैम्पियनशिप का सफर और हर कदम पर हम तुम्हारे साथ हैं । जाओ इतिहास रच दो ।’’

Advertisement

इंग्लैंड के ग्रैंडमास्टर डेविड होवेल ने कहा कि गुकेश के खिलाफ पहला मुकाबला खेलने के बाद ही उन्हें पता चल गया था कि अपार प्रतिभा का धनी यह खिलाड़ी बड़ी उपलब्धियां अर्जित करेगा । उन्होंने लिखा ,‘‘ गुकेश को कैंडिडेट्स जीतने पर बधाई । क्या शानदार टूर्नामेंट रहा । मैं पहले ही मुकाबले से जानता था कि वह खास है । वह 12 वर्ष की उम्र में ग्रैंडमास्टर बन चुका था । उसकी विश्लेषण क्षमता, परिपक्व रवैया और गणना के कौशल से मैं काफी प्रभावित हूं । भावी विश्व चैम्पियन ।’’

पूर्व विश्व चैम्पियन और रूसी ग्रैंडमास्टर ब्लादीमिर क्रामनिक ने लिखा ,‘‘ गुकेश को बधाई और फेबि, इयान को शानदार प्रदर्शन के लिये खास पुरस्कार । सबसे रोमांचक मुकाबलों में से एक । सभी जांबाजों को बधाई । जिस तरह से उन्होंने खेला, वही सबसे अहम है ।’’

Advertisement

महिला वर्ग में दूसरे स्थान पर रही भारतीय ग्रैंडमास्टर कोनेरू हम्पी ने लिखा ,‘‘ डी गुकेश को सबसे युवा चैलेंजर बनने पर बधाई ।’’ द्रोणाचार्य पुरस्कार विजेता कोच रामाचंद्रन रमेश ने कहा ,‘‘ युवा डी गुकेश को कैंडिडेट्स टूर्नामेंट जीतने पर बधाई । प्रेरक प्रदर्शन । पूरे देश को तुम पर गर्व है ।’’

इसे भी पढ़ें: हार्दिक पांड्या खत्म कर पाएंगे 12 सालों का सूखा? ये रिकॉर्ड देख MI के फैंस के छूटेंगे पसीने

Advertisement

Published April 22nd, 2024 at 14:52 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

1 दिन पहलेे
1 दिन पहलेे
1 दिन पहलेे
1 दिन पहलेे
3 दिन पहलेे
3 दिन पहलेे
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo