अपडेटेड 11 May 2024 at 23:17 IST
Superstar Singer 3 के मंच पर मीनाक्षी शेषाद्रि को याद आया बचपन, बताया-मैं 3 साल की उम्र में...
दिग्गज एक्ट्रेस मीनाक्षी शेषाद्रि ने अपने बचपन के दिनों को याद करते हुए बताया कि वह तीन साल की उम्र में म्यूजिक और डांस से जुड़ गई थीं।
- मनोरंजन समाचार
- 2 min read

Meenakshi Sheshadri: दिग्गज एक्ट्रेस मीनाक्षी शेषाद्रि ने अपने बचपन के दिनों को याद करते हुए बताया कि वह तीन साल की उम्र में म्यूजिक और डांस से जुड़ गई थीं। 1983 में 'पेंटर बाबू' से फिल्मी करियर की शुरुआत करने वाली मीनाक्षी ने चार भारतीय क्लासिकल डांस फॉर्म्स 'भरतनाट्यम', 'कुचिपुड़ी', 'कथक' और 'ओडिसी' में ट्रेनिंग ली।
दरअसल, बच्चों के सिंगिंग रियलिटी शो 'सुपरस्टार सिंगर 3' में 'मीनाक्षी शेषाद्रि स्पेशल' एपिसोड दिखाया जाएगा। इसमें मीनाक्षी स्पेशल गेस्ट के तौर पर शो में शामिल होंगी और अपने करियर के कुछ किस्से साझा करेंगी। इस एपिसोड में हरियाणा के गुरुग्राम के रहने वाले 9 साल के निशांत गुप्ता ने कैप्टन मोहम्मद दानिश के साथ फिल्म 'लक बाय चांस' के गाने 'बावरे' पर परफॉर्म किया।
परफॉर्मेंस के बारे में बात करते हुए, मीनाक्षी ने कहा, "यह हर किसी के लिए शानदार परफॉर्मेंस थीं। उत्साह साफ देखने को मिल रहा था, हम सभी वहीं खड़े थे और ताल पर थिरक रहे थे, यह सचमुच जबरदस्त था।''
60 वर्षीय एक्ट्रेस ने कहा, "आज, इस स्टेज पर खड़े होकर, इन छोटे बच्चों को देखने के बाद, मुझे अपना बचपन याद आ गया। मैंने तीन साल की उम्र में म्यूजिक और डांस परफॉर्मेंस में अपनी यात्रा शुरू की थी और आज मैं कहां हूं। आपका भविष्य सितारों की तरह चमकता रहे, सफलता और खुशियों से भरा रहे।'' इसके बाद मीनाक्षी ने निशांत के साथ स्टेज पर परफॉर्म किया।
Advertisement
मीनाक्षी के परफॉर्मेंस को देख, सुपर जज नेहा कक्कड़ ने कहा, “आपको लाइव परफॉर्मेंस करते हुए देख वास्तव में यकीन नहीं हो रहा है। आपने मेरे दिल को खुशी से भर दिया। आपका परफॉर्मेंस देखने लायक था, बहुत सुंदर। हमारे शो की शोभा बढ़ाने के लिए धन्यवाद।” 'सुपरस्टार सिंगर 3' सोनी पर प्रसारित होता है।
Advertisement
Published By : Sadhna Mishra
पब्लिश्ड 11 May 2024 at 23:17 IST