अपडेटेड 11 May 2024 at 23:48 IST
PM मोदी कोलकाता पहुंचे, रविवार को पश्चिम बंगाल में चार रैलियों को करेंगे संबोधित
लोकसभा चुनाव को लेकर प्रचार जोरों पर है। इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कोलकाता पहुंच गए हैं, जहां वो 4 रैलियों को संबोधित करेंगे।
- चुनाव न्यूज़
- 1 min read

Lok Sabha Election 2024: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पश्चिम बंगाल में लोकसभा चुनाव प्रचार करने के लिए शनिवार रात कोलकाता पहुंचे और वो अगले दिन राज्य में चार रैलियों को संबोधित करेंगे। मोदी झारखंड से यहां पहुंचे और हवाई अड्डे पर उतरने के बाद कड़ी सुरक्षा के बीच सड़क मार्ग से राजभवन गए।
वो रविवार को उत्तर 24 परगना जिले के बैरकपुर, हावड़ा के पंचला और हुगली जिले के चिनसुराह तथा पुरसुरा में चुनावी रैलियों को संबोधित करेंगे। राजभवन में प्रधानमंत्री मोदी का स्वागत राज्यपाल सीवी आनंद बोस ने किया। इस महीने यह दूसरी बार है जब मोदी कोलकाता का दौरा कर हैं।
इससे पहले, वह दो मई को कोलकाता पहुंचे थे और राजभवन में रात्रि विश्राम करने के बाद, उन्होंने अगले दिन कृष्णानगर, पूर्बा बर्धमान और बोलपुर लोकसभा क्षेत्रों में रैलियों को संबोधित किया था।
ये भी पढ़ें- मोदी PM रहेंगे या नहीं? अमित शाह ने किया दूध का दूध, पानी का पानी, केजरीवाल को दिया मुंहतोड़ जवाब
Advertisement
Published By : DINESH BEDI
पब्लिश्ड 11 May 2024 at 23:47 IST