Advertisement

Updated April 29th, 2024 at 21:57 IST

एशियन अंडर-22 बॉक्सिंग चैंपियनशिप में तीन भारतीय मुक्केबाजों के पदक पक्के

एशियन अंडर-22 और युवा मुक्केबाजी चैंपियनशिप में भारतीय बॉक्सर्स ने शानदार प्रदर्शन किया है और तीन मुक्केबाजों ने मेडल पक्के कर लिए हैं।

U-22 Boxing Championship
अंडर-22 बॉक्सिंग चैंपियनशिप में तीन भारतीय मुक्केबाजों ने मेडल पक्के किए | Image:BFI
Advertisement

Asian U22 Boxing Championship: भारत के बृजेश तामता, सागर जाखड़ और सुमित ने एशियन अंडर-22 और युवा मुक्केबाजी चैम्पियनशिप के सेमीफाइनल में प्रवेश करके पदक पक्के कर लिए हैं। बृजेश (48 किलो) ने उजबेकिस्तान के साबिरोव सैफिद्दीन को हराया। दोनों मुक्केबाजों ने एक-एक दौर जीता, लेकिन तीसरे दौर में भारतीय मुक्केबाज ने 4-3 से जीत दर्ज की।

वहीं सागर (60 किलो ) और सुमित (67 किलो) ने क्रमश: थाईलैंड के कलासीरम टी और कोरिया के होंग सियो जिन को 5-0 से धूल चटाई, हालांकि जितेश को 54 किलोवर्ग में कजाखस्तान के टी नूरासिल ने 5-0 से मात दी। भारत के अब युवा वर्ग में 8 पदक पक्के हो गए हैं, क्योंकि पांच महिला मुक्केबाज अन्नु (48 किलो), पार्थवी ग्रेवाल (66 किलो ), निकिता चंद (60 किलो), खुशी पूनिया (81 किलो ) और निर्झरा बाना ( प्लस 81 किलो ) सेमीफाइनल से अपने अभियान का आगाज करेंगी।

Advertisement

आगामी 2024 पेरिस ओलंपिक के लिए क्वालीफाई कर चुकीं एशियन गेम्स की ब्रॉन्ज मेडलिस्ट प्रीति (54 किलो) कल उजबेकिस्तान की उक्तामोवा निगिना से खेलेंगी। भारतीय मुक्केबाजी महासंघ (BFI) ने इस टूर्नामेंट में 50 सदस्यीय टीम भेजी है, जिसमें 24 देशों के 390 से ज्यादा मुक्केबाज 25 भारवर्गों में भाग ले रहे हैं।

ये भी पढ़ें- T20 WC सेलेक्शन के लिए BCCI सचिव जय शाह के साथ चयन समिति की बड़ी बैठक, जान लें डेट और वेन्यू
 

Advertisement

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

Published April 29th, 2024 at 21:57 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

19 घंटे पहलेे
1 दिन पहलेे
1 दिन पहलेे
2 दिन पहलेे
2 दिन पहलेे
3 दिन पहलेे
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo