Advertisement

Updated March 28th, 2024 at 17:47 IST

MI के लिए बुरी खबर, स्टार बल्लेबाज SKY को फिट होने में अभी कुछ और समय; BCCI का दावा

BCCI के सूत्र ने कहा, 'सूर्या (सूर्यकुमार) अपनी इंजरी को लेकर काफी अच्छी प्रगति कर रहा है और काफी जल्द मुंबई इंडियन्स की ओर से वापसी करेगा।'

Reported by: Ravindra Singh
Suryakumar Yadav
मुंबई इंडियंस के दिग्गज खिलाड़ी सूर्यकुमार यादव | Image:BCCI
Advertisement

दुनिया के नंबर एक टी20 बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव स्पोर्ट्स हर्निया की सर्जरी से पूरी तरह नहीं उबर पाए हैं और आईपीएल के कुछ और मैचों में नहीं खेल पाएंगे। राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) उनकी प्रगति पर नजर रखे हुए है। मुंबई इंडियन्स के लिए खेलने वाले सूर्यकुमार मौजूदा सत्र में अब तक कोई मैच नहीं खेल पाए हैं और उनकी टीम को दोनों मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है। भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) के सूत्र ने कहा, 'सूर्या (सूर्यकुमार) काफी अच्छी प्रगति कर रहा है और काफी जल्द मुंबई इंडियन्स की ओर से वापसी करेगा। शुरुआती दो मैच में नहीं खेल पाने के बाद हालांकि उसे कुछ और मुकाबलों से बाहर रहना पड़ सकता है।'

मुंबई इंडियन्स को सूर्यकुमार की कमी खल रही है लेकिन बीसीसीआई इस आक्रामक बल्लेबाज की फिटनेस को लेकर कोई जोखिम नहीं उठाना चाहता क्योंकि जून में वेस्टइंडीज और अमेरिका में होने वाले टी20 विश्व कप में उनके बड़ी भूमिका निभाने की उम्मीद है। सूत्र ने कहा, 'बीसीसीआई के लिए मुख्य चिंता यह है कि वह टी20 विश्व कप में खेलने की राह पर हैं या नहीं और वह इस स्थिति में है।'

Advertisement

AB डिवीलियर्स के साथ होती है SKY की तुलना

मैदान के चारों तरफ शॉट खेलने की क्षमता के लिए 33 साल के सूर्यकुमार की तुलना कई बार दक्षिण अफ्रीका के संन्यास ले चुके दिग्गज बल्लेबाज एबी डिविलियर्स से होती है। उन्होंने इस प्रारूप में 171.55 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं। सूर्यकुमार ने भारत के लिए 60 टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों में चार शतक की मदद से 2141 रन बनाए हैं। मुंबई इंडियन्स की टीम सोमवार को मुंबई में अपने पहले घरेलू मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स से भिड़ेगी।

Advertisement

मुंबई स्कूल ऑफ क्रिकेट से निकले SKY

सूर्य कुमार यादव भी रोहित शर्मा और श्रेयस अय्यर की तरह मुंबई स्कूल ऑफ क्रिकेट से क्रिकेट के गुर सीखकर निकले बल्लेबाज हैं। साल 2010 में पहली बार सूर्यकुमार यादव ने मुंबई के लिए रणजी ट्रॉफी में फर्स्ट क्लास क्रिकेट में पदार्पण किया और दिसंबर 2010 में दिल्ली के खिलाफ बल्लेबाजी करते हुए मजह 73 रन बनाए। इसके बाद अगले सीजन में सूर्या ने  9 मैचों में 754 रन बनाकर चयनकर्ताओं का ध्यान खींचा। इसके बाद साल 2013-14 सीजन में सूर्य कुमार ने अपनी चमक बिखेरते हुए मुंबई के लिए तीसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बनें।

Advertisement

ऐसा रहा है सूर्य कुमार का IPL करियर

सूर्य कुमार के बेहतरीन प्रदर्शन को देखते हुए मुंबई इंडियंस ने उन्हें साल 2011 में आईपीएल के लिए अपनी टीम में अनुबंधित कर लिया। मुंबई इंडियंस के लिए कुछ ही मैच खेलकर सूर्य कुमार साल  2013 में कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम में चले गए इस साल उन्होंने केकेआर के लिए निचले क्रम में बेहतरीन बल्लेबाजी की और इसके अगले सेशन (2014) में सूर्य कुमार ने केकेआर के लिए सभी मैच खेले और इस बार केकेआर ने खिताब भी जीता। सूर्य कुमार ने केकेआर के लिए कुल 54 मैच की 41 पारियों में 608 रन बनाए थे। इसके बाद साल 2018 में एक बार फिर मुंबई इंडियंस ने उन्हें वापस अपनी टीम में अनुबंधित किया। आज वो इस टीम का एक अभिन्न अंग बन गए हैं। 

Advertisement

यह भी पढ़ेंः हार के बाद टेंशन में मुंबई इंडियंस! रोहित से आकाश अंबानी की बातचीत

Advertisement

Published March 28th, 2024 at 17:15 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

1 दिन पहलेे
1 दिन पहलेे
2 दिन पहलेे
4 दिन पहलेे
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo