Advertisement

Updated May 1st, 2024 at 23:35 IST

बांग्लादेश के खिलाफ तीसरे T20 में विजयी बढ़त लेना चाहेगी भारतीय महिला क्रिकेट टीम

हरमनप्रीत कौर की अगुवाई वाली भारतीय महिला क्रिकेट टीम बांग्लादेश के खिलाफ तीसरे T20 मैच की तैयारी कर रही है, जिसमें वो जीत के साथ विजयी बढ़त हासिल करना चाहेगी।

Indian Womens vs  Bangladesh Womens T20I Series
Ban के खिलाफ तीसरे T20 मैच में विजयी बढ़त लेने उतरेगी भारतीय महिला टीम | Image:BCCI
Advertisement

IND W vs BAN W T20: भारतीय महिला क्रिकेट टीम (Indian Women's Cricket Team) पांच मैचों की T20 सीरीज के तीसरे मुकाबले में बांग्लादेश के खिलाफ गुरुवार को उतरेगी तो उसका इरादा सीरीज में विजयी बढ़त बनाने का होगा। 

पिछले दो मैचों में अपने प्रतिद्वंद्वी को हर मोर्चे पर मात देने वाली हरमनप्रीत कौर की अगुवाई वाली भारतीय टीम एक बार फिर इस प्रदर्शन को दोहराने के इरादे से उतरेगी। गेंदबाजों ने अभी तक एक ईकाई के रूप में अच्छा प्रदर्शन किया है । स्पिनर दीप्ति शर्मा, राधा यादव और श्रेयांका पाटिल किफायती रहीं हैं।

Advertisement

रेणुका की गेंदबाजी में दिखी धार

तेज गेंदबाजी में रेणुका सिंह ठाकुर ने पहले मैच में बेहतरीन प्रदर्शन किया, जबकि पूजा वस्त्राकर ने भी प्रभावित किया है। करीब 17 महीने बाद इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी करने वाली डी हेमलता ने पिछले मैच में पावरप्ले में आक्रामक बल्लेबाजी करके 24 गेंद में नाबाद 41 रन बनाए थे। वहीं शेफाली वर्मा, यास्तिका भाटिया, हरमनप्रीत कौर और रिचा घोष ने भी रन बनाए हैं, हालांकि स्टार सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना फॉर्म में नहीं हैं।

Advertisement

बता दें कि ये सीरीज इसलिए भी महत्वपूर्ण है, क्योंकि T20 वर्ल्ड कप इस साल के आखिर में बांग्लादेश में ही होना है। मेजबान टीम को तीनों पहलुओं पर मेहनत करनी होगी। उसके अब तक बल्लेबाज बड़ा स्कोर नहीं बना सके हैं, जबकि गेंदबाजों ने भी निराश किया है। फील्डिंग में और चुस्त रहने की जरूरत है।

ये भी पढ़ें- बटलर के कहने पर इंग्लैंड ने IPL प्लेऑफ से हटाए T20 WC टीम के खिलाड़ी, ECB ने किया खुलासा

Advertisement

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

Published May 1st, 2024 at 23:35 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

1 दिन पहलेे
2 दिन पहलेे
2 दिन पहलेे
2 दिन पहलेे
3 दिन पहलेे
3 दिन पहलेे
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo