Advertisement

Updated April 30th, 2024 at 23:42 IST

ब्रिटेन में चुनाव लड़ेंगे इंग्लैंड के पूर्व स्पिनर पनेसर

इंग्लैंड के पूर्व स्पिनर मोंटी पनेसर ने ब्रिटेन के चुनावों में अपनी उम्मीदवारी की घोषणा करके राजनीतिक क्षेत्र में अपनी नई पारी की शुरुआत की।

Monty Panesar
Monty Panesar | Image:BCCI
Advertisement

इंग्लैंड के पूर्व स्पिनर मोंटी पनेसर ने जॉर्ज गैलोवे की ‘फ्रिंज वर्कर्स पार्टी ऑफ ब्रिटेन’ का प्रतिनिधित्व करते हुए ब्रिटेन के चुनावों में अपनी उम्मीदवारी की घोषणा करके राजनीतिक क्षेत्र में अपनी नई पारी की शुरुआत की।

इंग्लैंड के लिए 50 टेस्ट में 167 विकेट चटकाने वाले 42 वर्षीय बाएं हाथ के स्पिन गेंदबाज पनेसर ईलिंग साउथॉल से दावेदारी पेश करेंगे। पनेसर ने ‘द टेलीग्राफ’ में एक कॉलम में कहा, ‘‘मैं इस देश के श्रमिकों की आवाज बनना चाहता हूं।’’

Advertisement

उन्होंने कहा, ‘‘राजनीति में मेरी आकांक्षा एक दिन प्रधानमंत्री बनने की है जहां मैं ब्रिटेन को एक सुरक्षित और मजबूत राष्ट्र बनाऊंगा। लेकिन मेरा पहला काम ईलिंग साउथॉल के लोगों का प्रतिनिधित्व करना है।’’ पिछले सांसद सर टोनी लॉयड के निधन के बाद रोशडेल उपचुनाव जीतकर मार्च में हाउस ऑफ कॉमन्स में लौटे गैलोवे ने मंगलवार को पनेसर के चुनाव लड़ने की पुष्टि की।

उन्होंने कहा, ‘‘मैं उनमें से 200 को आज दोपहर संसद के बाहर पेश करूंगा, जिनमें - आपको यह पसंद आएगा - मोंटी पनेसर, मशहूर भारतीय क्रिकेटर, इंग्लैंड के पूर्व अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर, जो साउथॉल में हमारे उम्मीदवार होंगे।’’

Advertisement

यह भी पढ़ें- ओडिशा और महाराष्ट्र ने राष्ट्रीय महिला हॉकी लीग में पहले दिन जीत दर्ज की - Republic Bharat

 

Advertisement

Published April 30th, 2024 at 23:42 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo