Advertisement

Updated April 15th, 2024 at 20:07 IST

प्रोटोकॉल नहीं परफॉर्मेंस पर ध्यान... PM मोदी ने बताई वो कहानी जब एक फैसले से हिल गई ब्यूरोक्रेसी

PM Modi ने कहा कि हमारी डिप्लोमेसी अगर प्रोटोकॉल में फंसी रहेगी, तो हम परफॉर्म नहीं कर पाएंगे। डिप्लोमेसी की ताकत इन्फॉर्मल में भी है।

Reported by: Ruchi Mehra
Narendra Modi
पीएम मोदी का इंटरव्यू | Image:ANI
Advertisement

PM Modi Interview: समाचार एजेंसी ANI को दिए इंटरव्यू में पीएम मोदी ने बताया कि वो क्यों प्रोटोकॉल की जगह परफॉर्मेंस पर ध्यान देते हैं। साथ ही इस दौरान वह 2014 में पीएम के तौर पर अपने पहले शपथ ग्रहण से जुड़ा एक किस्सा भी शेयर करते नजर आए, जब वो दूसरे देशों से आए मेहमानों का स्वागत करने गए थे और इस दौरान उनके एक फैसले से सारा सिस्टम हिल गया था।  

पीएम मोदी ने कहा कि मुझे लगता है कि हमारी डिप्लोमेसी अगर प्रोटोकॉल में फंसी रहेगी, तो हम परफॉर्म नहीं कर पाएंगे। डिप्लोमेसी की ताकत इन्फॉर्मल में भी है। प्रोटोकॉल में बहुत समय जाता है- पहले कौन आएगा, पहले कौन हाथ मिलाएगा। इसके साथ ही पीएम मोदी ने अपने पहले शपथ ग्रहण से जुड़ा किस्सा भी बताया।

Advertisement

PM मोदी ने शेयर किया किस्सा

उन्होंने कहा कि मैंने शुरू से देखा जैसे जब साल 2014 में मेरी पहला शपथ ग्रहण हुआ था, तब 7 देशों को बुलाने का मेरे मन में विचार आया। इसके पीछे की वजह ये थी कि चुनाव प्रचार के दौरान मुझ पर आरोप लगता था कि मोदी तो एक राज्य से आया है। यह देश की राजनीति और विदेश नीति क्या समझेगा? प्रचार में मेरे खिलाफ यह महत्वपूर्ण मुद्दा था। सब मेरा मजाक उड़ाते थे।

Advertisement

'समझाया गया प्रोटोकॉल, लेकिन...'

पीएम ने आगे बताया कि मुझे लगा कि मुझे एक ही एक्शन से इन्हें जवाब दे देना चाहिए। मैंने शपथ समारोह में सात देशों को बुलाया, बैकचैनल में सबसे सहमति ले ली थी। सबलोग आए। मेरी शपथ हुई। हमारा विदेश मंत्री तब तक बना भी नहीं था। मैं इन सब चीजों में नया था, लेकिन द्विपक्षीय सबसे बात करनी थी। जब हम हैदराबाद हाउस में गए, तब मुझे समझाया गया कि किस तरह प्रोटोकॉल का पालन करना है।

Advertisement

'एक एक्शन ने मेरे लिए सारे दरवाजे खोल दिए'

उन्होंने कहा कि इसके बाद जब उनका आना शुरू हुआ तो मैंने कहा कि मैं बाहर जाता हूं उन्हें लेने, तो सारा सिस्टम हिल गया कि प्रधानमंत्री गेट पर जाएंगे। विदेश मंत्रालय की प्रोटोकॉल की दुनिया के लिए पहला ही दिन गजब था। उस एक एक्शन ने मेरे लिए सारे दरवाजे खोल दिए, इसलिए मैं प्रोटोकॉल में बंधने की बजाए परफॉर्मेंस पर फोकस करता हूं।

Advertisement

यह भी पढ़ें: राम मंदिर बनने से विपक्ष के हाथ से बड़ा मुद्दा चला गया, कोर्ट से फैसला ना आए; ऐसी कोशिश हुई- PM मोदी

Advertisement

Published April 15th, 2024 at 20:07 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

1 दिन पहलेे
4 दिन पहलेे
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo