Advertisement

Updated May 4th, 2024 at 11:00 IST

गर्मियों में शरीर को लू और गर्मी से है बचाना, तो डाइट में शामिल करें ये चीजें, झट से मिलेगा आराम

गर्मियों के सीजन में सेहत का बहुत ही खास ख्याल रखना होता है, क्योंकि गर्मी और लू लोगों को बीमार कर सकती है। ऐसे में अपनी डाइट में कुछ चीजों को जरूर शामिल करें।

Reported by: Sadhna Mishra
heatwave
लू और गर्मी से बचने के लिए क्या खाएं | Image:Freepik
Advertisement

Garmiyo Me loo Aur Garmi Se Bachne Ke Liye Kya Khaye: गर्मियों के सीजन में सेहत का खास ख्याल रखने की जरूरत होती है, क्योंकि इन दिनों में कई बीमारियों के होने का खतरा बना रहता है। जिसमें से ज्यादातर परेशानियां गर्मी की वजह से होती है। गर्मी में डिहाइड्रेशन, लू, इम्यूनिटी कमजोर होने के साथ ही पाचन से जुड़ी समस्याएं लोगों को अपना शिकार बनाने लगती है। अगर आप इन सभी दिक्कतों से बचना चाहते हैं, तो आपको अपनी डाइट में कुछ चीजों को शामिल करना चाहिए।

गर्मियों के सीजन (Summer Season) में बढ़ते तापमान और तपती गर्मी की मार से थोड़ी राहत पाने के लिए लोग ठंडी चीजों जैसे की आइसक्रीम और कोल्डड्रिंक्स को पीना पसंद करते हैं। यह चीजें शरीर को कुछ पल के लिए ठंडक तो पहुंचाती है, लेकिन केमिकल होने की वजह से यह सेहत (Health Tips) को नुकसान भी पहुंचाती हैं। ऐसे में आपको अपनी हेल्थ का ख्याल रखते हुए डाइट में कुछ चीजों को शामिल करना चाहिए। इससे शरीर को बिना किसी नुकसान के ठंडक (Cool) पहुंचती है और कई समस्याओं में फायदा भी करती है।

Advertisement

पेट और बॉडी को झट से पहुंचानी है ठंडक, तो डाइट में शामिल करें ये चीजे

प्याज (Onion)
प्याज का इस्तेमाल सलाद, रायता और कई अन्य तरह से इस्तेमाल करते हैं। वहीं कुछ लोग इसकी बदबू की वजह से इसे खाना पसंद नहीं करते हैं, लेकिन गर्मियों में प्याज का सेवन करना सेहत के लिए बहुत ही फायदेमंद (Benefits Of Onion) होता है। इसमें कई ऐसे गुण मौजूद होते हैं, जो शरीर को ठंडक पहुंचाने के साथ ही लू (loo), सनबर्न (Sunburn) और गर्मी (Heat) से बचाने का काम भी करता है। ऐसे में गर्मियों में प्याज को डाइट (Summer Diet) में जरूर शामिल करना चाहिए।

Advertisement

टमाटर (Tomato)
टमाटर एक ऐसी सब्जी है, जिसका इसका इस्तेमाल खाने से लेकर खूबसूरती तक को निखारने के लिए किया जाता है। वहीं इसमें कई ऐसे गुण पाए जाते हैं, जिसका वजह से यह शरीर को गर्मियों में होने वाली परेशानियों से भी बचाने का काम करती है। साथ ही यह बॉडी को तुरंत हाइड्रेट (Hydrate) करती है। इसका सेवन आप सूप, जूस और सलाद के अलावा ऐसे में भी कर सकते हैं।

दही (Curd)
शायद ही ऐसा कोई हो जिसे गर्मियों में दही (Dahi Ke Fayde) खाना न पसंद हो और हो भी क्यों न यह स्वादिष्ट होने के साथ-साथ सेहत के लिए भी फायदेमंद जो होता है। गर्मियों में इसका सेवन करने से लू और गर्मी से बचा जा सकता है। साथ ही यह पाचन तंत्र (Digestive System) को भी दुरुस्त रखने का काम करता है। इसे आप रायता (Raita) बनाकर, छाछ (Chhachh) बनाकर यह भी ऐसे ही नमक या चीनी डालकर खा सकते हैं।

Advertisement

खीरा-ककड़ी (Cucumber)
गर्मियों आप मार्केट से लेकर गली और चौराहे पर हर तरफ खीरा और ककड़ी देखने को मिल जाएगा। ऐसा इसलिए क्योंकि यह गर्मियों में सेहत के लिए किसी वरदान से कम नहीं होता है। इसमें पानी की भरपूर मात्रा पाई जाती है, जो शरीर को डिहाइड्रेशन से बचाने का काम करता है। साथ ही इसे खाने से शरीर को ठंडक भी मिलती है।

तरबूज (Watermelon)
गर्मियों के मौसम में बहुत ही ज्यादा खाया जाने वाला फल तरबूज स्वादिष्ट होने के साथ ही पौष्टिक गुणों से भरपूर होता है। वहीं इसमें 97% पानी की मात्रा पाई जाती है जो बॉडी को हाइड्रेटेड रखने का काम करता है। यह फल आपकी बॉडी को डिहाइड्रेशन, लू, गर्मी और हीटवेव से होने वाली बीमारियों से बचाने का काम करता है। आप इसका सेवन जूस के रूप में भी कर सकते हैं।

Advertisement

यह भी पढ़ें… क्या आप भी किचन में रखी इन चीजों का चेहरे पर करते हैं इस्तेमाल, हो जाएं सावधान; हो सकता है नुकसान

Advertisement

Disclaimer: आर्टिकल में बताई विधियां, तरीके और दावे अलग-अलग जानकारियों पर आधारित हैं।  REPUBLIC BHARAT आर्टिकल में दी गई जानकारी के सही होने का दावा नहीं करता। किसी भी उपचार और सुझाव को अप्लाई करने से पहले डॉक्टर या एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

Published May 3rd, 2024 at 16:30 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

1 दिन पहलेे
4 दिन पहलेे
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo