Advertisement

Updated May 7th, 2024 at 23:46 IST

उत्तर प्रदेश के अयोध्या में जल्द होगा उत्तराखंड भवन का निर्माण

उत्तर प्रदेश के अयोध्या में स्थित राम मंदिर में दर्शन के लिए जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए जल्द ही अतिथिगृह 'उत्तराखंड भवन' का निर्माण किया जाएगा।

Reported by: Digital Desk
Ayodhya Ram Mandir
अयोध्या | Image:PTI
Advertisement

उत्तर प्रदेश के अयोध्या में स्थित राम मंदिर में दर्शन के लिए जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए जल्द ही अतिथिगृह 'उत्तराखंड भवन' का निर्माण किया जाएगा। एक सरकारी विज्ञप्ति में यह जानकारी दी गयी। विज्ञप्ति के अनुसार, अयोध्या में उत्तराखंड भवन के निर्माण के लिए भूखंड आवंटन से जुड़ी सभी औपचारिकताएं पूरी करते हुए राज्य सरकार ने मंगलवार को जमीन की रजिस्ट्री अपने नाम करवाई है।

उत्तराखंड पहला राज्य है, जिसने अयोध्या में राज्य अतिथिगृह के निर्माण के लिए भूखंड की रजिस्ट्री प्रक्रिया पूरी कर ली है। प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि सरकार अपने वायदे के अनुरूप जल्दी से जल्दी रामनगरी अयोध्या में अतिथि गृह का निर्माण करेगी ताकि रामलला के दर्शन के लिए अयोध्या जाने वाले उत्तराखंड के श्रद्धालुओं को ठहरने की उचित सुविधा मिल सके।

Advertisement

यह भूखंड राममंदिर से महज सात किलोमीटर (हवाई दूरी—तीन किलोमीटर) की दूरी पर स्थित है। राममंदिर के निर्माण के बाद मुख्यमंत्री ने घोषणा की थी कि उत्तराखंड सरकार अयोध्या में राज्य अतिथि गृह का निर्माण करेगी। इस घोषणा के साथ ही मुख्यमंत्री धामी ने भूमि खरीद के लिए 32 करोड़ रुपए भी स्वीकृत किए थे।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उत्तराखंड सरकार का आग्रह स्वीकार कर भूखंड आवंटन की स्वीकृति प्रदान की थी, जिसके बाद उत्तर प्रदेश आवास विकास परिषद ने अयोध्या में उत्तराखंड भवन के निर्माण के लिए 5253.30 वर्ग मीटर भूखंड आवंटित किया था। भूखंड की रजिस्ट्री होने के साथ ही मुख्यमंत्री ने उत्तराखंड भवन के जल्द निर्माण के लिए उसकी विस्तृत परियोजना रिपोर्ट बनाने का काम शुरू करने के निर्देश दिए हैं। 

Advertisement

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

Published May 7th, 2024 at 23:46 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

23 घंटे पहलेे
3 दिन पहलेे
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo