Advertisement

Updated May 9th, 2024 at 23:50 IST

पंजाब: बीजेपी के हंसराज हंस, कांग्रेस के जीरा और बसपा उम्मीदवार ने पर्चा दाखिल किया

हंसराज हंस और खडूर साहिब सीट से कांग्रेस प्रत्याशी कुलबीर सिंह जीरा ने बृहस्पतिवार को अपने नामांकन पत्र दाखिल किये।

Reported by: Digital Desk
Hansraj Hans
हंसराज हंस | Image:ANI
Advertisement

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के फरीदकोट सीट से उम्मीदवार हंसराज हंस और खडूर साहिब सीट से कांग्रेस प्रत्याशी कुलबीर सिंह जीरा ने बृहस्पतिवार को अपने नामांकन पत्र दाखिल किये। बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की पंजाब इकाई के अध्यक्ष जसवीर सिंह गढ़ी ने भी आनंदपुर साहिब संसदीय क्षेत्र से अपना नामांकन पत्र दाखिल किया।

हंस ने फरीदकोट जिले में अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। इस मौके पर उनके साथ केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत भी मौजूद रहे। उत्तर पश्चिम दिल्ली लोकसभा सीट से मौजूदा सांसद हंसराज हंस का मुकाबला आम आदमी पार्टी (आप) के करमजीत अनमोल, कांग्रेस की अमरजीत कौर साहोके और शिरोमणि अकाली दल (शिअद) के उम्मीदवार राजविंदर सिंह से है।

Advertisement

इससे पहले पूर्व विधायक एवं खडूर साहिब सीट से कांग्रेस के उम्मीदवार जीरा ने तरनतारन जिले में अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। जीरा ने अपने परिवार के सदस्यों की मौजूदगी में अपना पर्चा दाखिल किया। खडूर साहिब सीट से जीरा का मुकाबला ‘आप’ के लालजीत सिंह भुल्लर, भाजपा के मनजीत सिंह मन्ना मियांविंड, कट्टरपंथी उपदेशक अमृतपाल सिंह और शिअद के विरसा सिंह वल्टोहा से है।

इस बीच, कुल 28 उम्मीदवारों ने बृहस्पतिवार को पर्चा दाखिल किया है। पंजाब के मुख्य निर्वाच अधिकारी सिबिन सी ने बताया कि फतेहगढ़ साहिब एवं होशियारपुर लोकसभा क्षेत्र से एक-एक उम्मीदवार ने नामांकन दाखिल किया ।

Advertisement

उन्होंने बताया कि इसके अलावा संगरूर, अमृतसर, बठिंडा और फिरोजपुर से दो-दो, पटियाला से तीन, आनंदपुर साहिब से तीन, खडूर साहिब से चार और लुधियाना से पांच उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किया।

लोकसभा चुनाव के लिए पंजाब में नामांकन प्रक्रिया मंगलवार को शुरू हुई थी। 14 मई तक प्रत्याशी अपने नामांकन पत्र दाखिल कर सकते हैं जबकि 15 मई को नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी और नामांकन पत्र वापस लेने की आखिरी तारीख 17 मई है। पंजाब की 13 लोकसभा सीट पर एक जून को मतदान होगा। 

Advertisement

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

Published May 9th, 2024 at 23:50 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

1 दिन पहलेे
4 दिन पहलेे
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo