Advertisement

Updated January 9th, 2019 at 21:04 IST

राफेल मुद्दा: राहुल का PM मोदी पर वार- "56 इंच का सीना वाले PM लोकसभा में 1 मिनट भी नहीं आए"

राहुल ने आगे कहा कि राफेल सौदे पर बहस के दौरान एक मिनट के लिए भी लोकसभा में नहीं आए प्रधानमंत्री मोदी. कांग्रेस ने राफेल सौदा मामले को जनता की अदालत में रखा है.

Reported by: Neeraj Chouhan
| Image:self
Advertisement

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने एक बार फिर राफेल डील को लेकर मोदी सरकार पर तीखा वार किया है. उन्होंने राजस्थान की राजधानी जयपुर में एक रैली को संबोधित करते हुए भीड़ से  'चौकीदार चोर है' के नारे लगवाए साथ ही राहुल ने पीएम नरेंद्र मोदी को भी आड़े हाथों लिया.

राहुल ने सभा को संबोधित करने के दौरान कहा कि 2019 में केंद्र में कांग्रेस की अगुवाई वाली सरकार आई तो देश भर के किसानों का कर्ज माफ कर दिखाएंगे.  सिर्फ कर्जमाफी से किसान की समस्या नहीं सुलझेगी, नयी सोच की जरूरत, नयी हरित क्रांति की जरूरत. कर्जमाफी छोटा सा कदम है, हम दम लगाकर आपके लिए काम करने आए हैं .

कांग्रेस अध्यक्ष ने एक रैली में कहा, ‘‘56 इंच का सीना रखने वाला चौकीदार भाग गया और एक महिला सीतारमण जी से कहा कि मेरा बचाव कीजिए. मैं अपना बचाव नहीं कर सकता, मेरा बचाव कीजिए.’’  उन्होंने ‘महिला’ शब्द का इस्तेमाल करते हुए कहा, ‘‘ढाई घंटे तक महिला उनका बचाव नहीं कर पाई. मैंने सीधा सवाल किया - हां या ना में जवाब दीजिए लेकिन वह जवाब नहीं दे सकीं.’’ 

उन्होंने प्रधानमंत्री पर चर्चा से एक बार फिर भागने का आरोप लगाया लेकिन इस बार रक्षा मंत्री का जिक्र नहीं किया.

राहुल ने आगे कहा कि राफेल सौदे पर बहस के दौरान एक मिनट के लिए भी लोकसभा में नहीं आए प्रधानमंत्री मोदी. कांग्रेस ने राफेल सौदा मामले को जनता की अदालत में रखा है. राफेल सौदे की जांच होनी चाहिए, जेपीसी गठित हो.

यह (विधानसभा) चुनाव राजस्थान की जनता और कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं की जीत है. राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के फैसले को 2019 में देशभर में दोहराएगा देश का युवा. देश के युवाओं को फ्रंटफुट पर आकर छक्के मारने होंगे ... राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की सरकारें आपके साथ खड़ीं हैं. इन विधानसभा चुनावों ने प्रधानमंत्री को किसान की शक्ति दिखाई. राजस्थान के हर कोने में फूड प्रोसेसिंग इकाइयां लगेंगी, मेगा फूड पार्क बनेंगे.

राहुल ने आगे किसानों को कर्जमाफी पर बोलेते हुए कहा कि जो काम प्रधानमंत्री मोदी साढे चार साल में नहीं कर पाए, हमने दो दिन में कर दिखाया. हम फ्रंटफुट से खेलेंगे और छक्के मारकर दिखाएंगे. 

Advertisement

Published January 9th, 2019 at 15:40 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

11 घंटे पहलेे
1 दिन पहलेे
1 दिन पहलेे
3 दिन पहलेे
3 दिन पहलेे
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo