Advertisement

Updated April 30th, 2024 at 22:30 IST

Delhi Riots 2020: कोर्ट ने पूर्व कांग्रेस पार्षद इशरत जहां पर दंगे-हत्या के प्रयास के आरोप किए तय

Delhi Riots 2020: मामला जगत पुरी पुलिस थाना क्षेत्र में 26 फरवरी 2020 को हुए सांप्रदायिक दंगे से जुड़ा है।

Ishrat Jahan delhi riots 2020
इशरत जहां मामला | Image:Facebook
Advertisement

Congress councilor Ishrat Jahan: दिल्ली की अदालत ने राष्ट्रीय राजधानी के उत्तर पूर्वी हिस्से में 2020 के शुरुआत में हुए दंगे के मामले में कांग्रेस की पूर्व पार्षद इशरत जहां, कार्यकर्ता खालिद सैफी और 11 अन्य के खिलाफ औपचारिक रूप से हत्या की कोशिश सहित अन्य आरोप तय किए। इसी के साथ अब इस मामले की सुनवाई का रास्ता साफ हो गया है।

आरोपियों के खिलाफ मामले की सुनवाई सोमवार को अतिरिक्त सत्र न्यायधीश समीर बाजपेयी ने की। न्यायधीश ने रेखांकित किया कि पूर्ववर्ती अदालत ने 19 जनवरी को आरोपियों के खिलाफ आरोप तय करने का आदेश दिया था।

Advertisement

अदालत ने कहा, ‘‘सभी आरोपियों के खिलाफ आरोप तय किया जाता है जिन्होंने खुद को बेगुनाह बताया है और मुकदमे की सुनवाई की मांग की है।’’ दिल्ली पुलिस की ओर से विशेष लोक अभियोजक आर सी एस भदौरिया उपस्थित हुए। यह मामला जगत पुरी पुलिस थाना क्षेत्र में 26 फरवरी 2020 को हुए सांप्रदायिक दंगे से जुड़ा है।

अभियोजन पक्ष द्वारा दाखिल आरोप पत्र के मुताबिक 13 आरोपियों सहित एक दंगाई भीड़ ने तितर-बितर होने के दिल्ली पुलिस के निर्देश का पालन करने से इनकार कर दिया और पुलिस अधिकारियों को उनके कर्तव्यों के पालन में बाधा डालते हुए पथराव और हमला किया, और एक हेड कांस्टेबल पर गोली भी चलाई।

Advertisement

मामले में अन्य आरोपियों के नाम विक्रम प्रताप, समीर अंसारी, मोहम्मद सलीम, साबू अंसारी, इकबाल अहमद, अंजार, मोहम्मद इलियास, मोहम्मद बिलाल सैफ, सलीम अहमद, मोहम्मद यामीन और शरीफ खान हैं।

यह भी पढ़ें: अमित शाह फेक वीडियो मामले में बड़ा एक्शन, कांग्रेस MLA जिग्नेश मेवानी का PA और AAP कार्यकर्ता अरेस्ट

Advertisement

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

Published April 30th, 2024 at 22:30 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo