Advertisement

Updated May 7th, 2024 at 17:06 IST

'मुस्लिम आरक्षण' के हक में लालू! PM मोदी ने साधा निशाना, कहा- इनकी खतरनाक साजिश से नकाब हटा

Muslim Reservation: लालू यादव ने मंगलवार को 'मुस्लिम आरक्षण' के समर्थन में बात की। राजद प्रमुख ने कहा कि आरक्षण तो मुसलमानों को मिलना चाहिए पूरा।

Reported by: Digital Desk
Edited by: Dalchand Kumar
pm narendra modi, rjd lalu prasad yadav
पीएम नरेंद्र मोदी ने लालू यादव के मुस्लिम आरक्षण वाले बयान पर जवाब दिया। | Image:facebook/x
Advertisement

PM Narendra Modi: बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और INDI अलायंस के दिग्गज नेता लालू प्रसाद यादव ने 'मुस्लिम आरक्षण' के हक में बयान देकर बड़ा विवाद खड़ा कर दिया है। लालू यादव ने वकालत की है कि मुसलमानों को आरक्षण मिलना चाहिए और वो भी पूरा का पूरा। अब राष्ट्रीय जनता दल के मुखिया की इस टिप्पणी को लेकर भारतीय जनता पार्टी हमलावर हो गई है। महाराष्ट्र के अहमदनगर में एक रैली को संबोधित करते हुए खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लालू यादव पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस और उसके साथ (लालू यादव) खतरनाक खेल खेलने में जुटे हैं।

महाराष्ट्र की रैली में लालू यादव की टिप्पणी को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आज इंडी गठबंधन के बहुत बड़े चेहरे (लालू प्रसाद यादव) ने खतरनाक साजिश से नकाब हटा लिया है। पीएम मोदी ने कहा- 'बिहार में अभी अभी वो जेल से बाहर आए हैं। अदालत ने जिनको सजा दी है। चारा घोटाले में अदालत ने जिन्हें दोषी करार दिया। उन्होंने आज मीडिया के सामने साफ-साफ कहा है कि INDI गठबंधन की सरकार आई तो देश में मुसलमानों को आरक्षण देंगे। और सिर्फ आरक्षण देंगे नहीं, बल्कि पूरा का पूरा आरक्षण देंगे।'

Advertisement

'इस बार चुनाव संतुष्टिकरण और तुष्टिकरण के बीच'

पीएम नरेंद्र मोदी ने आगे कहा, 'पूरा आरक्षण का मतलब है, अभी पूरा आरक्षण एससी, एसटी, ओबीसी, सामान्य वर्ग के गरीबों के पास है। अब ये INDI गठबंधन का कहना है कि ये पूरे का पूरा आरक्षण छीनकर मुसलमानों को दे देंगे। यानि एससी, एसटी, ओबीसी और गरीबों से छीनकर ये अपने वोटबैंक को पक्का करना चाहते हैं।'

Advertisement

रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि इस बार का चुनाव संतुष्टिकरण और तुष्टिकरण के बीच हो रहा है। BJP-NDA की पूरी कोशिश अपनी मेहनत से देशवासियों को संतुष्ट करने की है। वहीं INDI-अघाड़ी वाले अपनी साजिशों से अपने वोटबैंक के तुष्टिकरण में लगे हैं।'

लालू यादव ने किया मुस्लिम आरक्षण का समर्थन

राजद नेता लालू प्रसाद यादव ने मंगलवार को खुलकर 'मुस्लिम आरक्षण' के समर्थन में बात की। जब लालू यादव से पूछा गया कि बीजेपी आरोप लगा रही है, अगर कांग्रेस, राजद और अन्य सहयोगी सत्ता में आए तो ओबीसी के आरक्षण में कटौती कर इसे मुसलमानों को दे दिया जाएगा। इसके जवाब में राजद प्रमुख ने कहा कि आरक्षण तो मुसलमानों को मिलना चाहिए पूरा। लालू ने इस दौरान बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा कि केंद्र में सत्तारूढ़ पार्टी संविधान और लोकतंत्र को खत्म करके आरक्षण खत्म करना चाहती है।

यह भी पढ़ें: लालू के मुस्लिमों को आरक्षण वाले बयान पर सियासी तूफान, सीएम योगी का पलटवार

Advertisement

Published May 7th, 2024 at 16:38 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

1 दिन पहलेे
4 दिन पहलेे
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo