Advertisement

Updated May 8th, 2024 at 20:16 IST

सपा का चाल, चरित्र, चेहरा दलित, अति-पिछड़ा विरोधी, BSP की चिंता न करें तो बेहतर- मायावती का पलटवार

मायावती ने सपा पर हमला बोलते हुए कहा कि बीएसपी संगठन में क्या कुछ चल रहा है इस पर घोर दलित-विरोधी सपा अगर कोई टिप्पणी व चिन्ता नहीं करे तो बेहतर।

Reported by: Deepak Gupta
Mayawati
Mayawati | Image:R Bharat
Advertisement

Mayawati : बहुजन समाज पार्टी की मुखिया मायावती ने पार्टी के भीतर जारी उठापटक पर समाजवादी पार्टी की टिप्पणियों पर नाराजगी जाहिर की है। बसपा प्रमुख ने सपा पर दलित, अति-पिछड़ा और आरक्षण विरोधी होने का आरोप लगाया है।

मायावती ने सपा पर हमला बोलते हुए कहा कि बीएसपी संगठन में क्या कुछ चल रहा है इस पर घोर दलित-विरोधी सपा अगर कोई टिप्पणी व चिन्ता नहीं करे तो बेहतर। इसके बदले सपा नेतृत्व को चुनाव में उतारे गए उनके अपने परिवार व उनके यादव समाज के प्रत्याशियों का क्या हाल है इसकी केवल चिन्ता करें क्योंकि उन सब का हाल बेहाल है।

Advertisement

सपा का चाल, चरित्र, चेहरा दलित, अति-पिछड़ा विरोधी- मायावती

Advertisement

बीएसपी चीफ ने कहा कि सपा का चाल, चरित्र व चेहरा, हमेशा की तरह आज भी, जबरदस्त दलित, अति-पिछड़ा व संविधान में इनको दिए गए आरक्षण आदि के अधिकारों की विरोधी पार्टी का है। प्रमोशन में आरक्षण को खत्म करना तथा इस सम्बंध में बिल को संसद में फाड़ना आदि इनके ऐसे कार्य हैं जिसे माफ करना मुश्किल है।

सपा सरकार के काम काले कारनामे के रूप में दर्ज- मायावती

Advertisement

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि बीएसपी सरकार की ओर से बहुजन समाज में जन्मे महान संतों, गुरुओं व महापुरुषों के आदर-सम्मान में उनके नाम पर यूपी में बनाए गए जिलों, पार्कों, विश्वविद्यालयों आदि के नाम को जातिवादी सोच के कारण बदलना सपा सरकार के ऐसे कृत्य हैं जो इतिहास में काले कारनामे के रूप में दर्ज हैं।

आकाश आनंद पर चला मायावती का 'हंटर'

Advertisement

लोकसभा चुनावों के बीच बहुजन समाज पार्टी (BSP) की मुखिया मायावती (Mayawati) ने अपने भतीजे आकाश आनंद को पार्टी के कोऑर्डिनेटर पद से हटाने का फैसला किया है। मायावती ने सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी दी।

मायावती ने ट्वीट कर क्या कहा?

Advertisement

बसपा प्रमुख मायावती ने ट्वीट किया, "मैंने आकाश आनन्द को नेशनल कोओर्डिनेटर व अपना उत्तराधिकारी घोषित किया, किन्तु पार्टी व मूवमेन्ट के व्यापक हित में पूर्ण परिपक्वता आने तक अभी उन्हें इन दोनों अहम जिम्मेदारियों से अलग किया जा रहा है।"

इसे भी पढ़ें: आकाश आनंद पर मायावती के फैसले पर BJP का तंज, 'वो बसपा को प्राइवेट लिमिटेड कंपनी की तरह चलाती हैं'

Advertisement

 

Advertisement

Published May 8th, 2024 at 20:16 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

1 दिन पहलेे
4 दिन पहलेे
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo