Advertisement

Updated May 8th, 2024 at 10:31 IST

'वोट बैंक के कारण दबाव में विपक्ष', लालू के मुस्लिमों को आरक्षण वाले बयान पर पूनावाला का पलटवार

शहजाद पूनावाला ने कहा, मुस्लिमों को आरक्षण देने को लेकर विपक्ष जो बयान दे रहे हैं उससे साफ पता चलता है कि वे वोट बैंक के कारण दबाव में हैं।

Reported by: Rupam Kumari
Shahzad Poonawala
Shahzad Poonawala | Image:bjp4india
Advertisement

लोकसभा चुनाव के बीच बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव ने मुस्लिमों को आरक्षण का मुद्दा उठाकर सियासी बबाल शुरू कर दिया। कर्नाटक और तेलंगाना के बाद मुस्लिमों को आरक्षण का मुद्दा बिहार तक पहुंच गया। RJD प्रमुख ने पहले मुस्लिमों के आरणक्ष की कवायद की और कहा कि आरक्षण तो मिलना चाहिए मुसलमानों को। लालू के इस बयान के बाद आरोप-पलटवार शुरू हो गया।

लोकसभा चुनाव 2024 में मुस्लिम आरक्षण बड़ा मुद्दा बनकर उभरा है। इसे लेकर सभी दलों की ओर से सियासी बयानबाजी भी खूब हुई। BJP चुनावी सभाओं में INDI अलांयस पर पिछड़ों के आरक्षण को मुसलमानो में बांटने का आरोप लगा रही है। तो विपक्ष बीजेपी को मुस्लिम विरोधी बताता रहा है। बीजेपी कह रही है कि ये INDI गठबंधन का पायलट प्रोजेक्ट है और उसे पूरे देश में वो लागू करना चाह रहे हैं। अब लालू के बयान पर शहजाद पूनावाला ने पलटवार किया है।

Advertisement

लालू के बयान पर पूनावाला का पलटवार

भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कहा, विपक्ष जो बयान दे रहे हैं उससे साफ पता चलता है कि वे वोट बैंक के कारण दबाव में हैं। लालू प्रसाद यादव खुलेआम कह रहे हैं कि मुसलमानों को पूरा आरक्षण मिलना चाहिए, वहीं कोई वोट बैंक जिहाद तो कोई पाकिस्तान से समर्थन लेने के लिए 26/11 जैसे हमले में पाकिस्तान को क्लीन चिट दे रहा है। इससे साफ हैं कि विपक्ष वोट बैंक के कारण दबाव में हैं।

Advertisement

वोट बैंक के दवाब में विपक्ष-पूनावाला

विपक्ष पर तंज कसते हुए पूनावाला ने कहा, निपट गया है आधा चुनाव, तो अब कांग्रेस पार्टी को महसूस हो रहा है तनाव और दिख रहा है इन पर वोट बैंक का दवाब। जिस प्रकार से ये बयानबाजी कर रहे हैं इससे ये साफ है कि इनपर वोट बैंक का दवाब है। लालू प्रसाद यादव खुलकर मुस्लिमों को आरक्षण देने की बात कर रहे हैं। उन्होंने MY से तो Y को गायब ही कर दिया। अब ये बताएं कि आदिवासी,OBC,SC-ST का अधिकार काटकर मुस्लिमों को आरक्षण देना की बात करना वो भी धर्म का आधार क्या ये संविधान के खिलाफ नहीं है? ऐसे आरक्षण पर बात करना क्या आदिवासी, SC/ST के साथ खड़ा होना है या खिलाफ खड़ा होना है।

लालू यादव ने क्या कहा था?

बता दें कि धर्म के आधार पर आरक्षण को लेकर लालू यादव से सवाल किया गया तो उन्होंने साफ शब्दों में मुस्लिमों को आरक्षण दिए जाने का समर्थन किया। लालू ने कहा- आरक्षण तो मिलना चाहिए मुसलमानों को, पूरा। अमित शाह के उस बयान पर भी लालू ने पलटवार किया जिसमें उन्होंने कहा था कि अगर INDIA गठबंधन सत्ता में आई तो देश में जंगलराज हो जाएगा।

अमित शाह के आरोपों पर जवाब देते हुए लालू यादव ने कहा कि वोट हमारी तरफ हैं। वो (अमित शाह) कह रहे हैं कि 'जंगल राज' होगा, क्योंकि वो डरे हुए हैं। वो भड़काने की कोशिश कर रहे हैं। वो संविधान और लोकतंत्र को खत्म करना चाहते हैं।

यह भी पढ़ें: AAP MLA अमानतुल्लाह के बेटे की गुंडागर्दी, पेट्रोल पंप कर्मचारी को पीटा

Advertisement

Published May 8th, 2024 at 10:16 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

1 दिन पहलेे
4 दिन पहलेे
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo