Advertisement

Updated March 19th, 2024 at 18:24 IST

पूर्व केंद्रीय मंत्री और उत्तर भारत के बड़े नेता ने छोड़ा नीतीश का साथ, तेजस्वी से मिला सकते हैं हाथ

Bihar News: पूर्व केंद्रीय मंत्री और उत्तर भारत के बड़े नेता अली अशरफ फातमी ने जदयू से इस्तीफा दे दिया है।

Reported by: Digital Desk
Edited by: Kunal Verma
Bihar CM Nitish Kumar
नीतीश कुमार | Image:Facebook
Advertisement

Bihar News: पूर्व केंद्रीय मंत्री और उत्तर भारत के बड़े नेता अली अशरफ फातमी ने जदयू से इस्तीफा दे दिया है। सूत्रों के हवाले से जानकारी मिल रही है कि फातमी तेजस्वी के साथ हाथ मिला सकते हैं और जल्द ही राजद में शामिल हो सकते हैं।

पूर्व राजद नेता लवली आनंद जदयू में शामिल

इससे पहले बिहार के वैशाली संसदीय क्षेत्र की पूर्व सांसद लवली आनंद लोकसभा चुनाव से पहले सोमवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी जनता दल (यूनाइटेड) (जदयू) में शामिल हो गयीं।

राजद की पूर्व नेता आनंद ने जदयू के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह 'ललन' की उपस्थिति में यहां पार्टी कार्यालय में आयोजित एक समारोह में जदयू की सदस्यता ली। इस अवसर पर जदयू के कई अन्य वरिष्ठ नेता भी उपस्थित थे।

Advertisement

जदयू में शामिल होने के तुरंत बाद आनंद ने कहा, “मेरे लिए, यह घर वापसी जैसा है। पार्टी मुझे जो भी जिम्मेदारियां सौंपेगी, मैं अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करूंगी।” लवली आनंद बाहूबली से राजनेता बने पूर्व सांसद आनंद मोहन की पत्नी हैं।

आनंद मोहन भारतीय प्रशासनिक सेवा के पूर्व अधिकारी की हत्या के मामले में 15 साल की सजा काटने के बाद पिछले साल जेल से रिहा हुए थे। बिहार में राजग सरकार के गठन के बाद विधानसभा में नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली सरकार के विश्वास मत के दौरान राजद विधायक और आनंद मोहन के बेटे चेतन आनंद पाला बदलकर जदयू में शामिल हो गये थे ।

Advertisement

राजद की पूर्व नेता लवली आनंद सोमवार को पटना स्थित जदयू मुख्यालय में अपने छोटे बेटे अंशुमान के साथ पार्टी में शामिल हो गयीं। ऐसी चर्चा है कि पार्टी उनके परिवार के एक सदस्य को शिवहर लोकसभा सीट से मैदान में उतार सकती है।

पूर्व सांसद लवली आनंद के पति आनंद मोहन शिवहर लोकसभा सीट का दो बार प्रतिनिधित्व कर चुके हैं। बाहूबली से राजनेता बने पूर्व सांसद आनंद मोहन गोपालगंज के पूर्व जिलाधिकारी जी कृष्णैया की हत्या के मामले में आजीवन कारावास की सजा काटने के बाद पिछले साल जेल से बाहर आए थे। भाजपा ने जदयू के लिए शिवहर सीट छोड़ दी है।

Advertisement

(इनपुटः PTI भाषा के साथ रिपब्लिक भारत)

ये भी पढ़ेंः रामनवमी पर फिर सजेगी अयोध्या, बड़ा आयोजन करेगी BJP; खास पूजा में शामिल हो सकते हैं PM मोदी

Advertisement

Published March 19th, 2024 at 16:19 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

1 दिन पहलेे
2 दिन पहलेे
3 दिन पहलेे
4 दिन पहलेे
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo