Advertisement
LIVE-BLOG

Updated April 19th, 2024 at 15:57 IST

'हमारा सिद्धांत राष्ट्र प्रेम...अब देश में ऐसी सरकार जो किसी से न झुकती है न दबती है', दमोह में PM

लोकसभा चुनाव प्रचार के लिए UP और MP में तो आईपीएल में आज लखनऊ बनाम चेन्नई, खबरें और भी लाइव अपडेट्स पर...

Reported by: Kiran Rai
PM Modi
PM Modi | Image: R Bharat
3: 56 IST, April 19th 2024

PM Damoh Rally Update: दमोह में पीएम ने कहा- आज देश में वो भाजपा सरकार है, जो ना किसी से दबती है और न किसी के सामने झुकती है। हमारा सिद्धांत है - राष्ट्र प्रथम।

3: 52 IST, April 19th 2024

PM Damoh Rally: पीएम मोदी ने दमोह में कहा- विपक्ष के पास गारंटी देने के लिए कुछ नहीं है उनकी गारंटी मोदी ने ली है...MUDRA योजना के तहत ऐसे युवाओं को लाखों करोड़ रुपए का ऋण उपलब्ध कराया है। अब भाजपा ने अपने घोषणा पत्र में घोषणा की है कि MUDRA योजना में मदद को बढ़ाकर अब 20 लाख रुपए तक किया जाएगा।

Advertisement
1: 46 IST, April 19th 2024

State Assembly elections 2024 : Arunachal Pradesh में दोपहर 1 बजे तक 37.53% और Sikkim में 36.88% मतदान पड़े।

1: 44 IST, April 19th 2024

Sanjay Nirupam: कांग्रेस के पूर्व नेता संजय निरुपम ने पहले चरण के चुनाव को लेकर बड़ी बात कही है। अपील की है कि लोग बीजेपी को वोट करें। 

 

Advertisement
1: 39 IST, April 19th 2024

NIA in Punjab: राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने पंजाब में एक घातक मोटरसाइकिल-जनित विस्फोट से संबंधित 2021 के मामले में एक प्रमुख गुर्गे की अचल संपत्ति को जब्त कर लिया है, जिसमें कुख्यात पाकिस्तान स्थित खालिस्तानी आतंकवादियों हबीब खान उर्फ ​​डॉक्टर और लखवीर सिंह उर्फ रोडे का संबंध है। पंजाब के फाजिल्का के ग्राम महातम नगर निवासी सूरत सिंह की संपत्ति एनडीपीएस अधिनियम 1985 के प्रावधानों के तहत जब्त कर ली गई है: एनआईए
 

12: 23 IST, April 19th 2024

Kejriwal Petition Demands Insulin: दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने जेल में इंसुलिन मुहैया कराने के लिए राउज एवेन्यू कोर्ट में याचिका दायर की है। केजरीवाल की याचिका पर दोपहर 2 बजे कोर्ट सुनवाई करेगी।

Advertisement
11: 39 IST, April 19th 2024
10: 34 IST, April 19th 2024

PM Modi Election Campaign Live: उत्तर प्रदेश के अमरोहा में एक सार्वजनिक रैली को संबोधित करते हुए, प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी कहते हैं, "आज #LokSabhaElections2024 के पहले चरण का मतदान हो रहा है। यह लोकतंत्र के त्योहार के लिए एक बड़ा दिन है। मैं सभी मतदाताओं से अपील करना चाहता हूं कि वे अपने अधिकारों का प्रयोग करें और वोट डालें..."

Advertisement
8: 29 IST, April 19th 2024

Indian Navy Update: वाइस एडमिरल दिनेश कुमार त्रिपाठी नए नौसेना प्रमुख होंगे।

7: 48 IST, April 19th 2024

Lok sabha Third Phase Nomination:  लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के लिए नामांकन का आज आखिरी दिन है। तीसरे चरण के तहत 12 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों (यूटी) के 94 सीटों पर 7 मई को मतदान होगा। इस चरण में असम की चार, बिहार की पांच, छत्तीसगढ़ की सात, दादरा और नगर हवेली और दमन और दीव की सभी दो, गोवा की सभी दो, गुजरात की सभी 26, जम्मू एवं कश्मीर की एक, कर्नाटक की 14, महाराष्ट्र की 11, मध्य प्रदेश की 8, उत्तर प्रदेश की 10 और पश्चिम बंगाल की चार सीटों पर वोटिंग होगी।

 

Advertisement
7: 41 IST, April 19th 2024

Election 2024: अरुणाचल प्रदेश और सिक्किम में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान शुरू हो गया है। लोकसभा चुनाव 2024 के पहले चरण के साथ ही मतदान हो रहा है। अरुणाचल प्रदेश की सभी 60 विधानसभा सीटों और सिक्किम की 32 विधानसभा सीटों पर आज मतदान हो रहा है।

7: 35 IST, April 19th 2024

Election 2024:  देश के 21 राज्यों की 102 सीटों पर वोटिंग जारी है। इस बीच PM मोदी UP के अमरोहा और मध्य प्रदेश के दमोह में सभा करेंगे। वहीं कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे बिहार के  किशनगंज और कटिहार में जनसभा करेंगे।

Advertisement

Published April 19th, 2024 at 07:37 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

14 घंटे पहलेे
1 दिन पहलेे
1 दिन पहलेे
1 दिन पहलेे
2 दिन पहलेे
2 दिन पहलेे
4 दिन पहलेे
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo