अपडेटेड 2 May 2024 at 07:53 IST

'मैं बहुत दबाव में हूं क्योंकि...' धोनी के रहते हुए ऋतुराज को क्यों टेंशन? CSK कप्तान का बड़ा खुलासा

CSK vs PBKS: पंजाब किंग्स के खिलाफ हार के बाद CSK के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने कहा कि उनके ऊपर बहुत दबाव है।

Follow : Google News Icon  
csk captain ruturaj gaikwad said i am under pressure
ऋतुराज गायकवाड़ और एमएस धोनी | Image: ipl/bcci

CSK vs PBKS: आईपीएल 2024 में बुधवार को एक बड़ा उलटफेर देखने को मिला। पॉइंट्स टेबल पर नीचे चल रही पंजाब किंग्स ने दम दिखाते हुए चेन्नई सुपर किंग्स को उनके गढ़ में करारी शिकस्त दी। चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में खेले गए मुकाबले को पंजाब ने 7 विकेट से जीत लिया। मैच के बाद CSK के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने कहा कि उनके ऊपर बहुत दबाव है।

जब मैच के बाद ऋतुराज गायकवाड़ से पूछा गया कि ओस को देखते हुए आपको नहीं लगता कि आपकी टीम 15-20 रन कम बनाई। इसका जवाब देते हुए CSK कप्तान ने कहा कि 15-20 नहीं हमने 50-60 रन कम बनाए हैं। चेन्नई सुपर किंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए स्कोरबोर्ड पर 162 रन बनाए थे। कप्तान ऋतुराज के अलावा बाकी कोई बल्लेबाज कुछ खास प्रभाव नहीं छोड़ सका। सीएसके कप्तान इस सीजन जबरदस्त लय में हैं और उन्होंने लगातार तीन पारियों में 50 रन से अधिक का आंकड़ा क्रॉस किया। हालांकि, इसके बावजूद उन्होंने स्वीकारा कि उनपर बहुत दबाव है।

ऋतुराज पर टॉस जीतने का प्रेशर?

आईपीएल 2024 में बल्ले से धमाल मचा रहे ऋतुराज गायकवाड़ टॉस के रिजल्ट से बहुत परेशान हैं। चेन्नई के मैदान पर जो टीम टॉस जीत रही है वो आधा मुकाबला वहीं जीत जा रही है। जी हां, दूसरी पारी में ओस का जबरदस्त प्रभाव देखने को मिल रहा है और बल्लेबाजी बहुत आसान हो जा रही है।

मैच के बाद जब ऋतुराज गायकवाड़ से पूछा गया कि क्या आप टॉस की प्रैक्टिस भी करते हैं तो उन्होंने कहा, ''मैं मैच से पहले टॉस की प्रैक्टिस कर रहा हूं। मजेदार बात ये है कि अभ्यास में मैं टॉस जीत रहा हूं लेकिन मैच में नहीं। सच कहूं तो इसकी वजह से मुझपर बहुत ज्यादा दबाव है।''

Advertisement

बता दें कि पिछले कुछ मैचों से टॉस में ऋतुराज गायकवाड़ की किस्मत रूठी नजर आ रही है और वो लगातार टॉस हार रहे हैं जिसका फायदा विपक्षी टीम को हो रहा है। CSK कप्तान ने स्टारस्पोर्ट्स पर इस बारे में बात करते हुए कहा था कि एमएस धोनी ने उन्हें प्रैक्टिस में टॉस करने की सलाह दी थी।

आईपीएल 2024 पॉइंट्स टेबल

पंजाब किंग्स के खिलाफ 7 विकेट से हार के बाद CSK के लिए प्लेऑफ का सफर मुश्किल हो गया है। उन्होंने 10 में से 5 मुकाबला गंवा दिया है और अब उन्हें प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए बाकी बचे मैचों में से कम से कम 3 मुकाबलों में जीत हासिल करनी होगी। वहीं, पंजाब किंग्स इस जीत के बाद 7वें नंबर पर है और प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदों को जिंदा रखा है। 

Advertisement

इसे भी पढ़ें: T20 World Cup में हार्दिक पांड्या को उपकप्तान बनाए जाने से खुश नही पूर्व दिग्गज इरफान पठान


 

Published By : Ritesh Kumar

पब्लिश्ड 2 May 2024 at 07:53 IST