अपडेटेड 2 May 2024 at 12:29 IST

धोनी की CSK पर भारी 'संकट', एक साथ 5 खिलाड़ी हो जाएंगे बाहर? ये है बड़ी वजह

आईपीएल 2024 के प्लेऑफ से पहले चेन्नई सुपर किंग्स की टीम के सामने बड़ी मुसीबत आ गई है। उनके कुछ खिलाड़ी चोटिल हैं वहीं कुछ घर लौट रहे हैं।

Follow : Google News Icon  
chennai super kings ipl 2024
चेन्नई सुपर किंग्स आईपीएल 2024 | Image: IPL/BCCI

आईपीएल 2024 अब उस मोड़ पर पहुंच चुका है जहां से हर मैच काफी अहम है। प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए सभी टीमें अपनी पूरी ताकत झोंक रही है। लेकिन डिफेंडिंग चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स को लगता है किसी की नजर लग गई है। शुरुआती मैचों में दमदार प्रदर्शन के बाद चेन्नई एक्सप्रेस पर ब्रेक लग गया। बुधवार को ऋतुराज गायकवाड़ की अगुवाई वाली टीम को पंजाब किंग्स ने 7 विकेट से हरा दिया।

आईपीएल 2024 के प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए चेन्नई सुपर किंग्स को एक बार फिर जीत की पटरी पर लौटना होगा, लेकिन उनके लिए ये आसान नहीं होने वाला है। पॉइंट्स टेबल की बात करें तो CSK ने अब तक कुल 10 मैच खेले हैं। 5 में उन्हें जीत मिली है और इतने ही मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। इस सीजन अपनी गेंदबाजी से कमाल दिखा रहे बांग्लादेशी खिलाड़ी मुस्तफिजुर रहमान भी CSK को बीच मझधार में छोड़कर अपने मुल्क लौटने वाले हैं।

प्लेऑफ से पहले CSK पर भारी संकट

पंजाब किंग्स के खिलाफ मैच से पहले CSK को बड़ा झटका लगा। इस सीजन शानदार प्रदर्शन कर रहे भारतीय तेज गेंदबाज तुषार देशपांडे चोट की वजह से और श्रीलंका के सनसनी मथीशा पथिराना वीजा के कारण इस मुकाबले में उपलब्ध नहीं थे। ऊपर से मैच के दौरान उन्हें एक और कड़ा झटका लगा जब दीपक चाहर सिर्फ दो गेंद फेंकने के बाद मैदान छोड़कर चले गए। वो जिस तरह से ड्रेसिंग रूम जा रहे थे ऐसा लगा कि उनकी इंजरी गंभीर है और वो आगे के मैच मिस कर सकते हैं।

ये 5 खिलाड़ी हो सकते हैं बाहर

चेन्नई सुपर किंग्स का अगला मैच भी पंजाब किंग्स से है। गायकवाड़ एंड कंपनी उनसे बदला लेने को तो बेताब होगी लेकिन इसके लिए जो हथियार की जरूरत है वो उनके पास है ही नहीं। जी हां, इस मैच में कई स्टार खिलाड़ी नजर नहीं आ सकते हैं। दीपक चाहर की चोट गंभीर दिख रही है और वो बाहर हो सकते हैं, वहीं मुस्तफिजुर रहमान नेशनल ड्यूटी के कारण बांग्लादेश जा रहे हैं और वो अब इस सीजन में हिस्सा नहीं लेंगे। तुषार देशपांडे भी चोटिल हैं। श्रीलंका के पथिराना और स्पिनर थीक्षाना भी वीजा प्रक्रिया के लिए वापस जा रहे हैं। चेन्नई सुपर किंग्स और पंजाब किंग्स के बीच मुकाबला 5 मई को धर्मशाला में खेला जाएगा। 

Advertisement

इसे भी पढ़ें: IPL 2024 में दिलचस्प हुई प्लेऑफ की रेस, एक का टिकट कन्फर्म! बाकी 3 कौन? जानें पूरा समीकरण

Published By : Ritesh Kumar

पब्लिश्ड 2 May 2024 at 12:29 IST