Advertisement

Updated October 19th, 2018 at 13:11 IST

मुकेश छाबड़ा का नाम #MeToo में आने के बाद फॉक्स स्टार स्टूडियोज ने फिल्म से बाहर निकाला

मुकेश छाबड़ा पर जिस महिला ने ये आरोप लगाया है, उसने अपना नाम बताने से इनकार किया है.

Reported by: Amit Bajpayee
| Image:self
Advertisement

भारत में इस समय #MeToo मुहिम चल रहा है. जिसके तहत महिलाएं अपने ऊपर हुए किसी भी तरह के शोषण को मुखर होकर बता रही हैं.  जिसके तहत रोज नए खुलासे हो रहे हैं. हाल ही में बॉलीवुड के फेमस कास्टिंग डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा पर यौन शोषण के आरोप लगे थे. आपको बता दें मुकेश इन दिनों फिल्म 'किजी और मैनी' के डायरेक्टर के तौर पर काम कर रहे थे. लेकिन अब ये खबर सामने आ रही है कि उनकी सर्विस को फॉक्स स्टार ने खत्म कर दिया है.

फॉक्स स्टार स्टूडियोज ने अपने ऑधिकारीक हैंडल से ट्वीट कर फेमस कास्टिंग डायरेक्टर और सुशांत सिंह राजपूत और संजना सांघवी की फिल्म 'किजी और मैनी' के डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा साथ सारे करार खत्म कर लिए गए हैं. 

दरअसल , फिल्म के सेट पर महिलाओं के साथ हो रहे सेक्सुअल हैरसमेंट के मध्यनजर यह कड़ा कदम उठाया गया है. फॉक्स स्टार ने ट्वीट करते हुए कहा है कि , स्टार इंडिया एक जिम्मेदार संस्था है और फिल्म के सेट पर महिलाओं के साथ किसी भी तरह से यौन शोषण को बर्दाश्त नहीं करते हुए हमने कास्टिंग डायरेक्ट और हमारी फिल्म 'किजी और मैनी ' के डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा के साथ सारे करार खत्म कर लिए हैं. जब तक इंटरनल कंप्लेट्स कमिटी और मुकेश छाबड़ा की कास्टिंग कंपनी इस मामले को सुलझा नहीं लेते.'

बात दें कुछ दिनों पहला मी टू कैंपेन के तहत कुछ महिलाओं ने बॉलीवुड के जाने - माने कास्टिंग डायरेक्टर्स मुकेश छाबड़ा यौन शोषण का आरोप लगाया है. महिला ने मुकेश छाबड़ा पर आरोप लगाते हुए कहा था कि, ‘मुकेश छाबड़ा ने मुझे कॉल पर रोल पाने के लिए कॉम्प्रोमाइज करने को कहा था. मुकेश ने कहा था कि अगर आपको काम पाना है तो बड़े लोगों के साथ फिजिकल होना पड़ेगा.’ 


मीडिया रिपोर्ट के अनुसार इस खबर पर कास्टिंग डायरेक्टर ने रिएक्ट करते हुए कहा कि, ‘ये बहुत ही दु:खद है कि मेरी कई साल की मेहनत पर एक ऐसे इंसान ने पानी फेर दिया है, जिसका कोई चेहरा ही नहीं है. इस तरह की चीजों के लिए हमारे यहां आईसीसी कमेटी है, जो कई साल से महिलाओं की सुरक्षा का ध्यान रख रही है. हमें खुशी होती अगर शिकायत हमें लिखित में दी जाती. इससे हम इन शिकायतों की जांच कर पाते.

ये खबर किसी खास मंशा के तहत लिखी गई है और हम ऐसे सभी आरोपों को पूरी तरह से नकारते हैं.’ आपको बता दें कि, मुकेश छाबड़ा पर जिस महिला ने ये आरोप लगाया है, उसने अपना नाम बताने से इनकार किया है.


वहीं मुकेश  छाबड़ा ने सुशांत सिंह को सपॉर्ट करते हुए ट्वीट कर कहा कि ऐसी कोई घटना सेट पर नहीं हुई. उन्होंने बताया कि वह पहले इस बार में बात साफ कर चुके हैं और किसी निर्दोष व्यक्ति का ट्विटर ट्रायल किसी दूसरे मक़सद से नहीं किया जाना चाहिए. 


 

Advertisement

Published October 19th, 2018 at 13:11 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

11 घंटे पहलेे
1 दिन पहलेे
1 दिन पहलेे
3 दिन पहलेे
3 दिन पहलेे
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo