Advertisement

Updated May 7th, 2024 at 15:28 IST

ड्रग सिंडीकेट पर दिल्‍ली पुलिस का शिंकजा, 5KG ड्रग्स बरामद; ताड़ी में बनता था नशे का कॉकटेल

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने ड्रग सिंडीकेट भंडाफोड़ किया है। स्पेशल सेल ने तकरीबन 5 किलोग्राम की फाइन क्वालिटी की ड्रग्स जब्त की।

Reported by: Digital Desk
Delhi Police busted drug syndicate 3 arrested 5kg drugs recover
Delhi Police busted drug syndicate 3 arrested 5kg drugs recover | Image:Representational
Advertisement

जतिन शर्मा

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने ड्रग सिंडीकेट भंडाफोड़ किया है। स्पेशल सेल ने तकरीबन 5 किलोग्राम की फाइन क्वालिटी की ड्रग्स जब्त की। ये ड्रग्स यूपी और उत्तराखंड से लाई गई थी, जिसे देश के अलग अलग राज्यों में सप्लाई किया जाना था। आरोपी इस ड्रग का इस्तेमाल ताड़ी (Palm Wine) में मिलाने के लिए करते थे। आरोपी इस ड्रग्स की तस्करी कोरियर के जरिए करते थे।

Advertisement

ड्रग्स को पहले एक प्लास्टिक पॉलिथीन में लपेटा जाता था और स्कैनिंग मशीन से बचाने के लिए और जांच अधिकारियों को चकमा देने के लिए गत्ते के 3 से ज्यादा डिब्बों का इस्तेमाल करते थे।  दिल्ली पुलिस ने गजरौला में उस फैक्ट्री पर भी छापा मारा जहां इस ड्रग्स को बनाने का काम किया जा रहा था। छापेमारी के दौरान पुलिस ने 700 KG रॉ मैटीरियल और ड्रग्स बनाने में इस्तेमाल की जा रही मशीनों को भी जब्त किया है।

इस मामले में स्पेशल सेल ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपी उत्तराखंड, यूपी और तेलंगाना के रहने वाले हैं। दरअसल स्पेशल सेल ने अप्रैल में एक संदिग्ध पार्सल कोरियर कंपनी के वेयर हाउस से पकड़ा था जिसके बाद ये गिरोह पुलिस के हत्थे चढ़ा। 

Advertisement

Published May 7th, 2024 at 15:04 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

1 दिन पहलेे
4 दिन पहलेे
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo