Advertisement

Updated March 28th, 2024 at 13:41 IST

Delhi Firing: उस्मानपुर में सनसनीखेज ब्लाइंड मर्डर केस की गुत्थी सुलझी, दो आरोपी गिरफ्तार

Murder Case: उस्मानपुर इलाके में हुए सनसनीखेज ब्लाइंड मर्डर की गुत्थी सुलझाते हुए मामले में दो आरोपियों को भी गिरफ्तार किया गया है।

Reported by: Nidhi Mudgill
Osmanpur murder case
उस्मानपुर मर्डर केस | Image:Republic
Advertisement

साहिल भांबरी
Osmanpur Murder Case: दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच टीम को बड़ी सफलता मिली है। उस्मानपुर (Osmanpur Murder Case) इलाके में हुए सनसनीखेज ब्लाइंड मर्डर की गुत्थी सुलझाते हुए मामले में दो आरोपियों को भी गिरफ्तार किया गया है। दोनों आरोपियों की पहचान सुमित उर्फ मोनू निवासी और दीपक उर्फ मोहित के रूप में हुई है। 

दरअसल 26 मार्च को देर रात दिल्ली के उस्मानपुर (Osmanpur Murder Case) में एक शख्स की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी, मृतक की पहचान संजय के रूप में हुई थी, जिसके सर, दाहिने कंधे और दाहिनी ओर पेट में चोट लगी थी। सनसनीखेज इस हत्या की गुत्थी सुलझाते हुए आखिरकार दिल्ली पुलिस को कामयाबी मिली है।   

Advertisement

पुलिस ने उस्मानपुर मर्डर केस की गुत्थी सुलझाई

मौके पर पहुंची ने जब जांच शुरू की तो घटनास्थल पर 7 खाली खोखे, 4 शीशे के टुकड़े और 7.65 मिमी की एक जिंदा गोली मिली थी। जिसके बाद तुरंत मामले को सुलझाने के लिए कई टीम का गठन किया गया। जिसके बाद आखिरकार पुलिस को सफलता मिली और पुलिस की टीम ने 2 हत्यारों सुमित उर्फ मोनू और दीपक उर्फ मोहित को जग प्रवेश अस्पताल के पास से गिरफ्तार किया और उनके पास से इस्तेमाल में की गई बाइक भी बरामद की है। पहली जांच में सामने आया था कि हत्या आपसी रंजिश के चलते की गई जिसके बाद पूरे मामले को लेकर क्राइम ब्रांच के डीसीपी अमित गोयल ने आगे की जानकारी दी।

Advertisement

डीसीपी अमित गोयल ने दी जानकारी

क्राइम ब्रांच के डीसीपी अमित गोयल के मुताबिक दोनों (Osmanpur Murder Case) आरोपी पीड़ित के आसपास ही रहते थे और पीड़ित संजय से उनकी पर्सनल दुश्मनी थी। मृतक संजय को भी स्थानीय अपराधी बताया जा रहा है, आपसी दुश्मनी के चलते हुए दोनों आरोपियों ने संजय को जान से मारने की प्लानिंग की। पहले दोनों अपराधियों ने संजय की हत्या की योजना बनाई। फिर हत्या की उस योजना को अंजाम दे डाला।

Advertisement

यह भी पढ़ें : अमरावती में भी खिलेगा कमल, BJP से उम्मीदवारी पर बोलीं नवनीत राणा

पहले बनाई हत्या की योजना, फिर अंजाम दिया

बता दें सुमित उर्फ मोनू ने आर्म्स एक्ट के मामले में जेल जा चुका है। दीपक उर्फ मोहित और एक अन्य साथी के साथ मिलकर हत्या की योजना बनाई थी। उसने अपने दोस्तों से हथियार और कारतूस खरीदे थे जिसके बाद इन्हीं हथियारों के दम पर इस वारदात को अंजाम दिया गया।

यह भी पढ़ें : तमिलनाडु में छोटे दलों को मिले ऐसे चुनाव चिन्ह, हो रही खूब चर्चा

Advertisement

(Note: यह एक ब्रेकिंग स्टोरी है। अधिक जानकारी के साथ अपडेट हो रही है)

Published March 28th, 2024 at 13:27 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

1 दिन पहलेे
1 दिन पहलेे
2 दिन पहलेे
4 दिन पहलेे
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo