Advertisement

Updated April 18th, 2024 at 19:47 IST

चिराग की मां पर दिया अमर्यादित बयान तो चाचा पशुपति का जागा परिवार प्रेम, बोले- हमारी भाभी को अगर...

चिराग पासवान की मां को RJD कार्यकर्ता द्वारा गाली देने पर पशुपति पारस भी भड़क उठे और बिहार सरकार से दोषियों के खिलाफ एक्शन की मांग कर डाली।

Reported by: Rupam Kumari
Chirag Paswan with mother & Pashupati Paras
मां के साथ चिराग पासवान और पशुपति पारस | Image:ANI/PTI
Advertisement

बिहार के जमुई में RJD नेता और बिहार के पूर्व डिप्टी CM तेजस्वी यादव की चुनावी सभा में RJD कार्यकर्ता ने चिराग पासवान की मां के लिए अपशब्द कहें। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसके बाद बिहार की राजनीति में बवाल मच गया है। सत्ता पक्ष के नेता विपक्ष पर हमलावर हो गए हैं और तेजस्वी पर सवालों की बौछार कर दी। अब इस गाली कांड में चिराग पासवान के चाचा पशुपति पारस भी भड़क उठे हैं।

बुधवार को तेजस्वी यादव जमुई में एक जनसभा को सबोधित करने पहुंचे थे। चुनावी सभा में तेजस्वी यादव मौजूद थे। उसी समय एक कार्यकर्ता ने भीड़ के बीच से लोजपा (रामविलास) नेता चिराग पासवान की मां के बारे में अपमानजनक टिप्पणी कर दी। चिराग पासवान की मां को गाली देने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस घटना की हर तरफ निंदा हो रही है। चिराग पासवान ने भी इस पर तीखी प्रतिक्रया दी तो चाचा पशुपति पारस भी इस मुद्दे पर भतीजे के साथ खड़े नजर आए।

Advertisement

भाभी जी के अपमान की निंदा करता हूं-पशुपति पारस

पशुपति पारस ने अपने X हैंडल पर गुस्सा जाहिर करते हुए एक के बाद एक पोस्ट लिखकर नीतीश से कार्रवाई की मांग कर डाली। पशुपति पारस ने अपने पोस्ट में लिखा, जमुई में तेजस्वी यादव की सभा में हमारी भाभी जी के बारे में अमर्यादित एवं अभद्र भाषा का प्रयोग किए जाने की घटना की घोर निंदा करते हैं। इस प्रकार की भाषा माफ़ी के योग्य नहीं हैं।

Advertisement

पशुपति पारस ने की कार्रवाई की मांग

पशुपति पारस का परिवार प्रेम ऐसा जागा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से कार्रवाई की मांग करते हुए एक और पोस्ट लिखा। उन्होंने लिखा,बिहार सरकार से इस प्रकार के असामाजिक तत्वों के खिलाफ FIR कर जल्द से जल्द ठोस कार्रवाई की माँग करता हूँ।

तेजस्वी को लेकर क्या बोले चिराग पासवान?

वहीं, तेजस्वी यादव पर सवाल उठाते हुए चिराग पासवान ने कहा, "मुझे दुख इस बात का है कि जिस मंच पर जिस नेता के समाने मुझे और मेरे परिवार को गालियां दी गईं, वो(तेजस्वी यादव) मेरा छोटा भाई है...मैंने राजनीतिक मंच पर उनका कड़े से कड़ा विरोध किया लेकिन कभी भी उनके पारिवारिक स्तर पर नहीं गया...इस तरीके से मर्यादाओं को गिराना...भविष्य की राजनीति के लिए उचित नहीं है।

Advertisement

चिराग पासवान ने आगे कहा कि मैं अगर तेजस्वी जी की जगह होता और कोई उनके परिवार को ऐसे गाली देता तो मैं मुंहतोड़ जवाब देता, उसी वक्त देता, राजनीति एक तरफ, मेरे लिए आदरणीय राबड़ी देवी जी भी मेरी ही मां हैं और में कतई फर्क नहीं करूंगा उनमे और अपनी मां में। कोई भी पारिवारिक व्यक्ति इसे स्वीकार करेगा। बचपन में मैं और तेजस्वी एक साथ खेले हैं और मुझे इस बात की सबसे ज्यादा तकलीफ है कि उनके सामने मेरी मां के बारे में अपशब्द कहे गए और उन्होंने कुछ नहीं किया।

Advertisement

यह भी पढ़ें: बिहार में तेजस्वी की सभा में गाली ने लगाई 'सियासी आग'! चिराग ने दिखाई समझदारी तो भड़के सम्राट चौधरी
 

Advertisement

Published April 18th, 2024 at 19:39 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

22 घंटे पहलेे
1 दिन पहलेे
2 दिन पहलेे
2 दिन पहलेे
4 दिन पहलेे
4 दिन पहलेे
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo