Advertisement

Updated May 9th, 2024 at 14:05 IST

एयर इंडिया एक्सप्रेस ने कर दी कर्मचारियों की लंबी छुट्टी, 25 सीनियर क्रू मेंमबर्स को थमाया टर्मिनेशन

एयर इंडिया एक्सप्रेस ने एक साथ छुट्टी पर जाने वाले कर्मचारियों की लंबी छुट्टी कर दी है। 25 सीनियर क्रू मेंबर्स को टर्मिनेशन लेटर थमाया है।

Reported by: Kanak Kumari
Air India Express
एयर इंडिया एक्सप्रेस ने 25 क्रू मेंबर्स को टर्मिनेट किया | Image:Press release
Advertisement

एयर इंडिया एक्सप्रेस ने एक साथ छुट्टी करने वाले करीब 300 कर्मचारियों के खिलाफ बड़ा एक्शन लिया है। बता दें, एयरलाइन ने 25 सीनियर क्रू मेंबर्स को टर्मिनेशन लेटर थमाया दिया। बीते दिन एयर इंडिया के करीब 300 कर्मचारियों ने अचानक से सिक लीव ले ली। इस वजह से 100 से करीब उड़ानों को रद्द करना पड़ा और यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा।

इसके साथ ही एयरलाइन ने बीमार होने की सूचना देने वाले बाकी केबिन क्रू मेंबर्स को 9 मई, गुरुवार की शाम 4 बजे तक वापस ड्यूटी पर लौटने या टर्मिनेशन के लिए तैयार रहने का अल्टीमेटम दिया है। सूत्रों की मानें तो एयर इंडिया एक्सप्रेस ने स्टाफ की कमी की वजह से 9 मई, गुरुवार को भी कम से कम 60 उड़ानें रद्द कर दी हैं और कहा कि केबिन क्रू के एक ग्रुप ने सामूहिक छुट्टियां ली, जिसकी वजह से यात्रियों को भारी असुविधा हुई है। बता दें, एयरलाइन में लगभग 1,400 केबिन क्रू हैं, जिनमें लगभग 500 सीनियर लेवल पर हैं।

Advertisement

बिना किसी कारण के ली गई छुट्टी

हटाए गए कर्मचारियों को एक आंतरिक ज्ञापन में, एयरलाइन ने स्टाफ की छुट्टी को "बिना किसी वैध औचित्य के बिना काम करने से पूर्व-निर्धारित" बताया। कर्मचारियों को भेजे गए टर्मिनेशन लेटर में एयरलाइन ने कहा कि केबिन क्रू के सदस्यों की "लगभग एक ही समय में बीमार" होने की रिपोर्ट साफ तौर पर बिना किसी उचित कारण के काम से पूर्व-निर्धारित और ठोस अनुपस्थिति की ओर इशारा करती है।

Advertisement

टर्मिनेशन लेटर में लिखा गया, "यह केबिन क्रू एक्जीक्यूटिव की क्षमता में एयर इंडिया एक्सप्रेस लिमिटेड के साथ आपके रोजगार के संदर्भ में है। यह बताया गया है कि आपको 07.05.2024 को एक उड़ान के लिए रोस्टर किया गया था। हालांकि, शेड्यूलिंग टीम को बिल्कुल आखिरी समय में आपने जानकारी दी कि आप अस्वस्थ हैं और इस दौरान यह देखा गया है कि उसी समय या उसके आसपास, भारी संख्या में अन्य केबिन क्रू सदस्यों ने भी बीमार होने की सूचना दी और अपना काम रिपोर्ट नहीं किया है।"

'कंपनी को झेलना पड़ा नुकसान और शर्मिंदगी...'

लेटर में आगे कहा गया कि इस कदम की वजह से भारी संख्या में उड़ानें रद्द करनी पड़ी और इसकी वजह से पूरा शेड्यूल बाधित हुआ। इससे ना केवल यात्रियों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ा, बल्कि कंपनी को भी काफी शर्मिंदगी का सामना करना पड़ा। इससे कंपनी की प्रतिष्ठा को भारी क्षति पहुंची और पैसों का नुकसान भी झेलना पड़ा।

इसे भी पढ़ें: 'कश्मीर घाटी की तीन लोकसभा सीटों पर BJP होगी किंग मेकर': जम्मू-कश्मीर बीजेपी अध्यक्ष रविंदर रैना

Advertisement

Published May 9th, 2024 at 12:53 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

1 दिन पहलेे
4 दिन पहलेे
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo