Advertisement

Updated May 1st, 2024 at 14:58 IST

अटारी में भारी मात्रा में मादक पदार्थ जब्ती प्रकरण में अहम आरोपी ‘चाचा’ गिरफ्तार

NIA ने अटारी सीमा पर 700 करोड़ रुपये मूल्य के मादक पदार्थ जब्त होने के मामले में एक अन्य अहम आरोपी को गिरफ्तार किया है।

Meth
seizure of huge amount of drugs in the atari | Image:ANI File Photo
Advertisement

राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) ने अटारी सीमा पर 700 करोड़ रुपये मूल्य के मादक पदार्थ जब्त होने के मामले में एक अन्य अहम आरोपी को गिरफ्तार किया है। इसके साथ ही इस मामले में अबतक आठ लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है। बुधवार को यहां जारी एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि अतहर सईद उर्फ चाचा ने सरगना शाहिद अहमद के निर्देश पर मादक पदार्थ के धंधे से हुई आय का प्रबंधन किया था।

एनआईए के दलों ने मंगलवार को दिल्ली के दरियागंज में सईद के परिसरों की तलाशी ली थी और अहम दस्तावेज जब्त किये थे। उसके बाद एनआईए ने उसे गिरफ्तार कर लिया था। बयान के अनुसार, एनआईए मादक पदार्थ रैकेट की पूरी साजिश का खुलासा करने के लिए इन दस्तावेजों का गहन परीक्षण कर रही है।

Advertisement

एनआईए की जांच से खुलासा हुआ है कि भारत से अफगानिस्तान और फिर संयुक्त अरब अमीरात में मादक पदार्थों की आपूर्ति/बिक्री से होने वाली कमाई के अंतरण के लिए हवाला संचालकों एवं अन्य के नेटवर्क को बनाने एवं उसे बनाये रखने में सईद अहम भूमिका निभाता था।

एनआईए ने कहा कि इस तरीके से वह मादक पदार्थ से होने वाली कमाई विदेशों में बैठे मुख्य आरोपियों तक पहुंचा रहा था। एजेंसी ने कहा कि उसने प्रमुख आरोपियों को देश से भागने के लिए मदद पहुंचाने में भी बड़ी भूमिका निभायी।

Advertisement

यह मामला करीब 700 करोड़ रुपये मूल्य की 102.784 किलोग्राम हेरोइन की बरामदगी और जब्ती से जुड़ा है। अप्रैल, 2022 में भारतीय सीमा शुल्क के अधिकारियों ने दो किश्तों में यह मादक पदार्थ जब्त किया था। अमृतसर के अटारी में समेकित चेकपोस्ट (आईसीपी) के माध्यम से यह मादक पदार्थ अफगानिस्तान से भारत लाया गया था। उसे मुलेठी की खेप में छिपाकर लाया गया था। एनआईए ने कहा कि बरामदगी की इस पूरी साजिश का पता लगाने के लिए जांच चल रही है।

Advertisement

Published May 1st, 2024 at 14:58 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo