Advertisement

Updated May 8th, 2024 at 20:17 IST

'वहीदा का किरदार मुश्किल, लेकिन मजेदार...' हीरामंडी में अपने रोल पर बोलीं एक्ट्रेस संजीदा शेख

मुंबई, 8 मई (आईएएनएस)। संजय लीला भंसाली की पहली ओटीटी सीरीज 'हीरामंडी : द डायमंड बाजार' में वहीदा का किरदार निभाने वाली संजीदा शेख ने बताया कि एक कलाकार के रूप में उनका किरदार चुनौतीपूर्ण, लेकिन बेहद मजेदार था।

Sanjeeda Sheikh in Heeramandi
हीरामंडी में संजीदा शेख | Image:Instagram
Advertisement

Sanjeeda Sheikh in Heeramandi: संजय लीला भंसाली की पहली ओटीटी सीरीज 'हीरामंडी : द डायमंड बाजार' में वहीदा का किरदार निभाने वाली संजीदा शेख ने बताया कि एक कलाकार के रूप में उनका किरदार चुनौतीपूर्ण, लेकिन बेहद मजेदार था।

सीरीज में संजीदा का किरदार काफी जटिल है। वह एक तवायफ है, जिसे इंसानों और किस्मत दोनों ने धोखा दिया है। वह एक बड़े उद्देश्य को हासिल करने लिए शांत रहती है।

Advertisement

किरदार के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा, "वहीदा का किरदार निभाना काफी चुनौतीपूर्ण था। संजय सर ने बेहद जटिल लेकिन अद्भुत किरदार गढ़ा है। ऐसा लगता है कि वह ज्यादातर समय अपने-आप से ही उलझती रहती है। यह समझाना कठिन है कि उसके दिमाग में क्या चल रहा है, लेकिन अगर आप बारीकी से देखें, तो मुझे लगता है कि दर्शक यह समझ पाएंगे कि वह क्या महसूस करती है।''

एक्ट्रेस ने कहा, ''इस किरदार को एक कलाकार के रूप में निभाना चुनौतीपूर्ण लेकिन बेहद मजेदार था। मेरे पास एक मार्गदर्शक के रूप में संजय सर थे और उनके आसपास रहने से आप अपने किरदार को 100 प्रतिशत नहीं देंगे, आपको हर सीन में 200 प्रतिशत देना होगा। इस किरदार से मेरा अनुभव और भी बेहतर हो गया।''

Advertisement

'हीरामंडी' में मनीषा कोइराला, सोनाक्षी सिन्हा, ऋचा चड्ढा, शर्मिन सहगल और संजीदा शेख भी हैं।

सीरीज नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो रही है।

Advertisement

यह भी पढ़ें: Heeramandi: 'वेश्याघर में ग्लैमर-ब्यूटी...', Vivek Agnihotri ने की भंसाली की आलोचना; पूछे तीखे सवाल

 

Advertisement

Published May 8th, 2024 at 20:17 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

1 दिन पहलेे
4 दिन पहलेे
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo