Advertisement

Updated April 27th, 2024 at 18:52 IST

'कांग्रेस और INDI का एक ही एजेंडा रहा है- सरकार बनाओ, नोट कमाओ!', कोल्हापुर में बोले PM मोदी

PM Modi ने कहा कि अब ये फॉर्मूला निकालने में लगे हैं कि एक साल एक पीएम। यानी, पांच साल में पांच प्रधानमंत्री... ये देश कभी सहन करने वाला नहीं है।

Reported by: Ruchi Mehra
PM Modi Rally in Kolhapur
कोल्हापुर में पीएम मोदी की रैली | Image:X- @BJP4India
Advertisement

PM Modi Rally in Kolhapur, Maharashtra: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए अपने चुनाव प्रचार को धार देते हुए आज (27 अप्रैल) को महाराष्ट्र पहुंचे। महाराष्ट्र के कोल्हापुर में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कांग्रेस और विपक्षी गठबंधन पर जमकर निशाना साधा।

जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि पहले और दूसरे चरण में एकतरफा मतदान से साफ है कि केंद्र में लगातार तीसरी बार BJP-एनडीए की मजबूत सरकार बनने जा रही है।

Advertisement

'..आगे चल रही एनडीए'

उन्होंने कहा कि कोल्हापुर, महाराष्ट्र का फुटबॉल हब कहा जाता है। फुटबॉल यहां के युवाओं में बहुत पॉपुलर है। इसलिए मैं फुटबॉल की भाषा में कहूं तो कल दूसरे चरण का मतदान पूरा होने के बाद बीजेपी और एनडीए 2.0 से आगे चल रहे हैं। कांग्रेस और इंडी अलायंस ने देश विरोधी और नफरत की राजनीति के दो सेल्फ गोल कर लिए हैं। इसलिए ये पक्का हो गया है कि फिर एक बार मोदी सरकार।

Advertisement

'जिन्हें तीन अंकों में सीट जीतने के लाले पड़े हों...'

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आगे विपक्ष पर बड़ा हमला बोलते हुए कहा कि इंडी अलायंस वाले कह रहे हैं कि इनकी सरकार बनी तो ये लोग CAA कानून रद्द कर देंगे। जिन लोगों के तीन अंकों में सीट जीतने के लाले पड़े हों, क्या ये इंडी अलायंस वाले सरकार के दरवाजे तक पहुंच सकते हैं क्या? अब ये फॉर्मूला निकालने में लगे हैं कि एक साल एक पीएम। यानी, पांच साल में पांच प्रधानमंत्री... ये देश कभी सहन करने वाला नहीं है।

'कांग्रेस ने प्राण प्रतिष्ठा का न्योता ठुकराया जबकि...'

उन्होंने राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में न शामिल होने पर कांग्रेस को घेरा। पीएम मोदी ने कहा, "अयोध्या में राम मंदिर का 500 साल पुराना सपना पूरा हुआ है। दशकों तक राम मंदिर को बनने से रोकने वाली कांग्रेस ने उसका भी बहिष्कार किया। कांग्रेस वालों ने रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के निमंत्रण को भी ठुकरा दिया। जबिक अयोध्या के अंसारी और उनका परिवार, जो जिंदगी भर राम मंदिर के विरूध अदालत में केस लड़ता रहा... लेकिन जब न्यायालय ने कहा कि ये राम मंदिर है... तो अंसारी खुद राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा में मौजूद रहे।"

पीएम मोदी आगे यह भी बोले कि कांग्रेस के शहजादे ने घोषणा की है कि आपकी संपत्ति और महिलाओं के गहने और सोने-चांदी की जांच करवाएंगे। आपकी कमाई को कांग्रेस उन लोगों में बांटेगी... जिसका इस पर पहला हक है, जैसा कि कांग्रेस वाले बताते हैं। तुष्टिकरण के लिए कांग्रेस किसी भी हद तक गिर सकती है।

Advertisement

यह भी पढ़ें: BJP ने जारी की नई लिस्ट, मुंबई उत्तर मध्य से पूनम महाजन की जगह उज्ज्वल निकम को टिकट

 

Advertisement

Published April 27th, 2024 at 18:52 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

12 घंटे पहलेे
19 घंटे पहलेे
21 घंटे पहलेे
2 दिन पहलेे
2 दिन पहलेे
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo