Advertisement

Updated April 18th, 2024 at 20:49 IST

बारामती लोकसभा सीट पर ननद-भाभी में रोचक मुकाबला, सुप्रिया सुले और सुनेत्रा पवार ने किया नामांकन

सुनेत्रा पवार के नामांकन पत्र दाखिल करने के दौरान उनके साथ मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, उपमुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस और राकांपा नेता प्रफुल्ल पटेल उपस्थित थे।

Supriya Sule and Sunetra Pawar filed nomination
सुप्रिया सुले और सुनेत्रा पवार ने किया नामांकन | Image:PTI
Advertisement

तीन बार की लोकसभा सदस्य सुप्रिया सुले और उनकी भाभी सुनेत्रा पवार ने बृहस्पतिवार को महाराष्ट्र के पुणे जिले की बारामती लोकसभा सीट पर क्रमश: राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी-शरदचंद्र पवार (राकांपा-शरद पवार) और राकांपा के उम्मीदवार के तौर पर अपना-अपना नामांकन दाखिल किया। सुनेत्रा पवार के पति एवं महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने भी इसी सीट से नामांकन पत्र दाखिल किया है। राकांपा के एक पदाधिकारी ने बताया कि सुनेत्रा पवार का नामांकन पत्र जांच में खरा नहीं उतरने या इसमें कोई विसंगति पाए जाने की स्थिति में एक विकल्प के तौर पर अजित पवार ने पर्चा दाखिल किया है।

पवार परिवार के गढ़ बारामती में सात मई को मतदान होगा। यहां काउंसिल हॉल में सुले के नामांकन पत्र दाखिल करने के वक्त कांग्रेस नेता बालासाहेब थोराट और विश्वजीत कदम सहित अन्य लोग यहां मौजूद थे। शरद पवार की बेटी सुप्रिया सुले बारामती से मौजूदा सांसद हैं। सुनेत्रा पवार के नामांकन पत्र दाखिल करने के दौरान उनके साथ मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, उपमुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस और राकांपा नेता प्रफुल्ल पटेल उपस्थित थे। सुनेत्रा पवार बरामती से पहली बार चुनाव लड़कर अपने राजनीतिक सफर की शुरुआत कर रही हैं।

Advertisement

शरद पवार का केंद्र सरकार पर निशाना

सुप्रिया सुले के नामांकन दाखिल करने के बाद शरद पवार ने एक रैली को संबोधित करते हुए कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार ने पिछले 10 वर्षों से नागरिकों को धोखा दिया है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार मुद्रास्फीति, बेरोजगारी, कृषि संकट और महिलाओं के खिलाफ अत्याचार जैसी समस्याओं को कम करने में विफल रही है। राकांपा (एसपी) प्रमुख ने कहा, ''इन मुद्दों पर 10 वर्ष पहले किए गए वादों और वर्तमान वास्तविकता के बीच बेहद असमानता है।''

Advertisement

पवार ने कहा कि 2014 में जब नरेन्द्र मोदी प्रधानमंत्री बने थे तब पेट्रोल की कीमत 71 रुपये प्रति लीटर थी और उन्होंने 50 दिनों में इसे कम करने का वादा किया था। उन्होंने कहा, ''अब, 3650 दिनों के बाद पेट्रोल की कीमत 106 रुपये प्रति लीटर है। एलपीजी की कीमत प्रति सिलेंडर 2014 में 410 रुपये थी और अब यह लगभग एक हजार रुपये है।'' पवार ने कहा कि मोदी सरकार दो करोड़ नौकरियों का वादा पूरा करने में भी विफल रही।

'रोजगार दर में आई गिरावट' 

पूर्व केंद्रीय मंत्री ने दावा किया कि वास्तव में रोजगार दर में गिरावट आई है। उन्होंने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार अपनी शक्ति का दुरुपयोग कर रही है और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल एवं झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन केवल मोदी की आलोचना करने के लिए जेल में हैं। सुनेत्रा के नामांकन पत्र दाखिल करने से पहले उनके सत्तारूढ़ 'महायुति' के घटक दल- मुख्यमंत्री शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और अजित पवार के नेतृत्व वाली राकांपा ने यहां एक रैली का आयोजन किया था।

मुख्यमंत्री शिंदे ने रैली को संबोधित करते हुए कहा कि बारामती में बदलाव निश्चित है। इसी के साथ उन्होंने नारा दिया कि 'अबकी बार, सुनेत्रा पवार'। फडणवीस ने कहा कि बारामती में एक नया इतिहास रचा जाएगा क्योंकि 'बारामती की बहू' दिल्ली जाएगी। सुनेत्रा पवार ने रैली को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जबरदस्त काम किया है और दुनिया ने भी इस बात पर गौर किया है। उन्होंने कहा, ‘‘चाहे बुनियादी ढांचा हो, सड़कों का निर्माण हो या फिर चंद्रयान- प्रधानमंत्री मोदी ने हर क्षेत्र में जबरदस्त काम किया और यही कारण है कि वह लोगों के दिलोदिमाग में बसते हैं।''

Advertisement

प्रफुल्ल पटेल और केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले भी इस रैली में मौजूद थे। आठवले रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (ए) के अध्यक्ष हैं और भाजपा के सहयोगी भी हैं। पर्चा दाखिल करने से पहले सुनेत्रा पवार और अजित पवार ने सुबह यहां दगडूशेठ हलवाई गणपति मंदिर में दर्शन किये और आरती की। पुणे जिले की शिरूर लोकसभा सीट से राकांपा (शरद पवार) उम्मीदवार अमोल कोल्हे ने भी सुले के बाद यहां काउंसिल हॉल में निर्वाचन अधिकारी के समक्ष अपना नामांकन दाखिल किया।

ये भी पढ़ें: 'अरविंद केजरीवाल तिहाड़ में खा रहे आलू पूरी' पर आतिशी ने किया पलटवार, कहा- ED घर के खाना पर लगाना चाहती रोक

Advertisement

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

Published April 18th, 2024 at 20:49 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

1 दिन पहलेे
2 दिन पहलेे
2 दिन पहलेे
2 दिन पहलेे
3 दिन पहलेे
3 दिन पहलेे
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo