Advertisement

Updated May 8th, 2024 at 13:53 IST

किन्नरों ने खाई शपथ, लोकसभा चुनाव में बढ़वा के रहेंगे मत प्रतिशत; ऐसा है उनका प्‍लान

किन्नर समाज की स्थानीय नेता काजल ने बताया, "बधाई गीत गाना हमारा पेशा है लेकिन देश के प्रति भी हमारा कुछ कर्तव्य बनता है।

Reported by: Digital Desk
increase vote percentage shahjahanpur kinnar community take initiative
increase vote percentage shahjahanpur kinnar community take initiative | Image:Pixabay
Advertisement

उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव के शुरुआती तीन चरणों में कम मतदान प्रतिशत के बीच शाहजहांपुर में मतदाताओं को वोट डालने के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य से अब किन्नरों की भी सहायता लेने की पहल की गई है। इस पहल के तहत किन्नर विभिन्न मांगलिक अवसरों पर मंगल गीत गाने के दौरान मतदाताओं से सही समय पर पहुंचकर मतदान करने की अपील कर रहे हैं।

मुख्य विकास अधिकारी अपराजिता सिंह सिनसिनवार ने बुधवार को बताया कि उन्होंने पिछले दिनों किन्नर समाज के साथ एक बैठक में अपील की थी कि भारत के नागरिक होने के नाते वह खुद तो मतदान करें ही, साथ ही साथ विभिन्न अवसरों पर जहां भी मंगल गीत और बधाई गाने के लिए जाएं, तो वहां भी लोगों को समय से मतदान करने के लिए प्रेरित करें।

Advertisement

उन्होंने बताया कि इस सिलसिले में किन्नरों को शपथ भी दिलाई गई है। बैठक में लगभग 40 किन्नरों ने हिस्सा लिया। किन्नर समाज की स्थानीय नेता काजल ने बताया, "बधाई गीत गाना हमारा पेशा है लेकिन देश के प्रति भी हमारा कुछ कर्तव्य बनता है। इसी के तहत हम मांगलिक अवसरों पर लोगों से मतदान की खास तौर पर अपील कर रहे हैं।"

उन्होंने कहा कि वे सामान्य दिनों में राह चलते लोगों से भी ज्यादा से ज्यादा मतदान कर लोकतंत्र के पर्व में भाग लेने के लिए अपील कर रहे हैं। काजल ने कहा कि मतदान वाले दिन किन्नर समाज के लोग पहले मतदान करेंगे। उसके बाद यथासंभव लोगों को वोट डालने के लिए मतदान केंद्र पर भी भेजेंगे। मुख्य विकास अधिकारी सिनसिनवार ने कहा कि पिछले चुनाव में 140 मतदान केंद्रों पर 40 प्रतिशत से कम मतदान हुआ था।

Advertisement

ऐसे में वहां पर जिला स्तरीय अधिकारियों को नियुक्त किया गया है जो गांव में जाकर स्वयं मतदान के लिए लोगों को प्रेरित कर रहे हैं। साथ ही "बुलावा टोली" बनाई गई है जिसमें स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं, आशा कार्यकर्ताओं और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को शामिल किया गया है। वे चुनाव से एक बार पहले तथा चुनाव वाले दिन जाकर लोगों को मतदान करने के लिए बुलाएंगे। शाहजहांपुर में लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में आगामी 13 मई को मतदान होगा।

इसे भी पढ़ें- पत्नी को नशा देकर गैरमर्दों को परोसता था पति, देवर-ससुर ने भी किया रेप; कंपा देगी दरिंदगी की कहानी

Advertisement

Published May 8th, 2024 at 13:43 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

1 दिन पहलेे
4 दिन पहलेे
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo