Advertisement

Updated April 17th, 2024 at 20:53 IST

Lok Sabha Election : बढ़ सकती है ममता की मुश्किलें, BJP ने आचार संहिता उल्लंघन की दर्ज कराई शिकायत

भाजपा ने बुधवार को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के खिलाफ निर्वाचन आयोग में शिकायत दर्ज कराई ।

Reported by: Digital Desk
Mamata Banerjee
NRC और CAA पर ममता बनर्जी का बड़ा बयान | Image:PTI
Advertisement

Lok Sabha Election : भाजपा ने बुधवार को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के खिलाफ निर्वाचन आयोग में शिकायत दर्ज कराई और आरोप लगाया कि उन्होंने एक सार्वजनिक सभा को संबोधित करते हुए मतदाताओं को हिंसा के लिए उकसाने की कोशिश की।

बनर्जी ने मंगलवार को जलपाईगुड़ी जिले के मयनागुड़ी में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए दावा किया था कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के कुछ सदस्य चाल्सा इलाके में उनके काफिले को निशाना बनाते हुए "चोर-चोर" चिल्लाने लगे।

Advertisement

बीजेपी ने चुनाव आयोग से की शिकायत

भाजपा ने निर्वाचन आयोग को दी गई अपनी शिकायत में कहा है कि बनर्जी ने कहा, ''वे मेरी कार देखकर चोर-चोर कहने की हिम्मत कर रहे थे, अगर मुझे मौका मिलता तो उनकी जीभ खींच लेती, लेकिन चुनाव के कारण मैंने कुछ नहीं कहा।''

Advertisement

पार्टी ने आरोप लगाया कि बनर्जी ने "सार्वजनिक सभा को संबोधित करते हुए मतदाताओं को हिंसा के लिए उकसाने" का प्रयास किया। उसने कहा कि यह "देश के चुनावी कानूनों के तहत स्पष्ट रूप से निषिद्ध है"। भाजपा ने दावा किया कि यह बयान आदर्श आचार संहिता (एमसीसी) का घोर उल्लंघन है।

भड़काऊ बयानों के खिलाफ तत्काल कदम उठाएं- निर्वाचन अधिकारी

Advertisement

पश्चिम बंगाल के मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने कहा, ‘‘आपसे अनुरोध है कि ममता बनर्जी द्वारा लगातार दिए जा रहे भड़काऊ बयानों के खिलाफ तत्काल कदम उठाएं।’’

चाल्सा की घटना पर रोष व्यक्त करते हुए बनर्जी ने कहा कि वह अपनी सांसद पेंशन या विधायक या मुख्यमंत्री के रूप में वेतन भी नहीं लेती हैं।

Advertisement

उन्होंने रैली को संबोधित करते हुए कहा था, "मैं अपनी खुद की कार में यात्रा करती हूं और सरकारी वाहन का उपयोग नहीं करती। मैं साधारण कपड़े पहनती हूं और सादा जीवन जीती हूं। मैं एक कप चाय जैसे खर्चों का भी भुगतान करती हूं।"

इसे भी पढ़ें: लंदन से पढ़ाई, विरासत में मिली राजनीति... इकरा हसन की सियासत में एंट्री
 

Advertisement

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

Published April 17th, 2024 at 20:53 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

7 घंटे पहलेे
1 दिन पहलेे
1 दिन पहलेे
3 दिन पहलेे
3 दिन पहलेे
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo