Advertisement

Updated April 16th, 2024 at 10:13 IST

बसपा ने कर दिया बड़ा खेला, जौनपुर सीट से बाहुबली धनंजय सिंह की पत्नी को मायावती ने थमाया टिकट

बाहुबली धनंजय सिंह की पत्नी श्रीकला रेड्डी जौनपुर सीट से चुनाव लड़ेंगी।

Reported by: Kiran Rai
Shrikala Dhananjay Singh
श्रीकला धनंजय सिंह | Image:@ShrikalaSingh/x
Advertisement

Bahubali Dhananjay Singh Wife: लोकसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश की जौनपुर सीट से बसपा ने बड़ा खेला कर दिया है। पहले सूत्र बता रहे थे लेकिन फिर 11 उम्मीदवारों की सूची जारी कर कंफर्म कर दिया कि श्रीकला रेड्डी जो जेल में बंद बाहुबली धनंजय सिंह की पत्नी हैं को टिकट थमा दिया गया है।  

अंबेडकर जयंती 14  अप्रैल से ही सुगबुगाहट थी। श्रीकला ने एक्स पर मुनादी कर दी थी। जय भीम संग हैशटेग बसपा भी लिख अपनी तस्वीर साझा की।

Advertisement

श्रीकला सोशल मीडिया पर एक्टिव

बसपा के नाम डिक्लेरेशन से पहले सोशल मीडिया पर श्रीकला ने हिंट दे दिया था। जेल में बंद बाहुबली धनंजय सिंह की पत्नी ने एक्स पर कई ऐसी पोस्ट्स शेयर की जिसमें संविधान निर्माता बाबा साहेब अंबेडकर को लेकर उनकी भावनाएं दिख रही थीं। एक वीडियो में वो जौनपुर के प्रति आसक्ति और बाहुबली भईया का नाम ले भावुक अपील करती देखी जा सकती हैं।

Advertisement

11प्रत्याशियों में से एक श्रीकला भी

लोकसभा चुनाव को लेकर बहुजन समाज पार्टी ने 11 और उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी। इसमें मैनपुरी सीट से बसपा उम्मीदवार को बदला तो वहीं सबको चौंकाते हुए जौनपुर से बाहुबली धनंजय सिंह की पत्नी श्रीकला सिंह को टिकट दे दिया।

लिस्ट में और कौन-कौन?

बसपा ने  पांचवीं सूची जारी की। उसमें श्रीकला के अलावा  11 उम्मीदवारों में बदायूं से मुस्लिम खां, बरेली से छोटेलाल गंगवार, सुल्तानपुर से उदराज वर्मा, फर्रूखाबाद सीट से क्रांति पांडेय को,  बांदा से मयंक द्विवेदी, डुमरियागंज से ख्वाजा समसुद्दीन को टिकट सौंपा गया। वहीं,  बलिया से लल्लन सिंह यादव, गाजीपुर से उमेश कुमार सिंह जो सपा प्रत्याशी और सांसद अफजाल अंसारी को टक्कर देंगे। इसके अलावा वाराणसी सीट से पीएम मोदी के सामने अतहर जमाल लारी पर दांव लगाया गया है।

Advertisement

ये भी पढ़ें- 'अगर बीजेपी आई तो चाय में गौमूत्र और खाने में गोबर खाने को कहेगी', पश्चिम बंगाल की CM ममता बनर्जी

Advertisement

Published April 16th, 2024 at 08:22 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

1 दिन पहलेे
2 दिन पहलेे
2 दिन पहलेे
2 दिन पहलेे
3 दिन पहलेे
3 दिन पहलेे
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo