Advertisement

Updated April 29th, 2024 at 15:53 IST

INDI गठबंधन का PM उम्मीदवार कौन है, क्या कोई जानता है? तेलंगाना में जेपी नड्डा का विपक्ष पर प्रहार

जेपी नड्डा ने कहा, “हमने फैसला किया है कि पीएम नरेंद्र मोदी ही हमारे प्रधानमंत्री होंगे लेकिन INDI गठबंधन का पीएम उम्मीदवार कौन है? क्या कोई जानता है?”

Reported by: Digital Desk
Edited by: Deepak Gupta
JP Nadda
JP Nadda | Image:X- @BJP4India
Advertisement

Lok Sabha Election: तेलंगाना के महबुबाबाद में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए भारतीय जनता पार्टी (BJP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) ने विपक्ष पर करारा प्रहार किया है।

जेपी नड्डा ने कहा, “हमने फैसला किया है कि पीएम नरेंद्र मोदी ही हमारे प्रधानमंत्री होंगे लेकिन INDI गठबंधन का पीएम उम्मीदवार कौन है? क्या कोई जानता है?”

Advertisement

भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि कल्पना कीजिए कि राहुल गांधी किसी तरह प्रधानमंत्री बन गए, क्या वह कोरोना से निपटने में सक्षम होंगे और महंगाई, विकास में योगदान दें और वैश्विक चुनौतियों को स्वीकार करेंगे? 

खुद को बचाने के लिए सभी घोटालेबाज साथ आ गए- जेपी नड्डा

जेपी नड्डा ने कहा कि पीएम मोदी कहते हैं 'भ्रष्टाचार हटाओ', वे कहते हैं 'भ्रष्टाचारी को बचाओ'। उनकी रैलियों में दो सीटें खाली छोड़ दी जाती हैं, एक झारखंड के पूर्व सीएम हेमंत सोरेन के लिए और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल के लिए, दोनों भ्रष्टाचार के कारण जेल में हैं। सभी घोटालेबाज खुद को बचाने के लिए एक साथ आ गए हैं।

Advertisement

भाजपा के पास देश को आगे ले जाने की  दृष्टि, विचार, मन- नड्डा

Advertisement

इससे पहले कोठागुडेम में जनसभा को संबोधित करते हुए नड्डा ने कहा कि यह चुनाव का समय है और मैं एक बात बड़े स्पष्ट शब्दों में कहना चाहता हूं  कि भाजपा अकेली पार्टी है जिसके पास देश और प्रदेश को आगे ले जाने की दृष्टि, विचार, मन है। हम प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में एक मजबूत सरकार बनाना चाहते हैं। 

इसे भी पढ़ें : धनंजय को अभय सिंह ने बताया था लॉरेंस बिश्नोई का गुर्गा,अब पत्नी श्रीकला रेड्डी ने किया जोरदार पलटवार
 

Advertisement

Published April 29th, 2024 at 15:53 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

1 दिन पहलेे
1 दिन पहलेे
2 दिन पहलेे
2 दिन पहलेे
3 दिन पहलेे
3 दिन पहलेे
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo