अपडेटेड 29 January 2025 at 12:07 IST

बीच मैदान हार्दिक ने पटका बल्ला, संजू सैमसन ने भी मारा घूंसा... राजकोट में क्यों आगबबूला हुए दोनों खिलाड़ी?

India vs England: इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे T20 में आउट होने के बाद हार्दिक पांड्या अपने गुस्से को काबू नहीं कर सके और उन्होंने बल्ला मैदान पर फेंक दिया।

Follow :  
×

Share


हार्दिक-सैमसन को क्यों आया गुस्सा? | Image: bcci

राजकोट में इंग्लैंड के खिलाफ हुए तीसरे T20 मैच में टीम इंडिया को 26 रन से हार का सामना करना। भारत के सामने 172 रनों का लक्ष्य था, लेकिन बल्लेबाजों ने निराशाजनक प्रदर्शन किया, जिससे ये टारगेट पूरा नहीं हो सका। जब तक ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या क्रीज पर थे, तब तक भारतीय फैंस की उम्मीदें कायम थी, लेकिन उनके आउट होते ही भारत की हार सुनिश्चित हो गई। 35 गेंदों में 40 रनों की पारी खेलने के बाद जब हार्दिक आउट हुए तो उनके चेहरे पर गुस्सा साफ तौर से जाहिर हो रहा था।

आउट होने के बाद हार्दिक पांड्या अपने गुस्से को काबू नहीं कर सके और उन्होंने बल्ला मैदान पर फेंक दिया। इससे एक गेंद पहले ही उन्होंने ध्रुव जुरेल को एक रन लेने से इनकार कर दिया था। स्टार ऑलराउंडर चाहते थे कि वो खुद स्ट्राइक पर रहकर मैच को खत्म करें, लेकिन ऐसा नहीं हो सका। इससे पहले संजू सैमसन ने भी हार्दिक की तरह मैदान पर अपना गुस्सा जाहिर किया।

सैमसन-हार्दिक को क्यों आया गुस्सा?

इंग्लैंड के खिलाफ चल रहे सीरीज में ओपनर संजू सैमसन का बल्ला अभी तक खामोश है। तीसरे टी20 में भी वो खास कमाल नहीं दिखा सके और सिर्फ 3 रन बनाकर दूसरी बार जोफ्रा आर्चर का शिकार बने। शॉट गेंद पर लगातार दो मैचों में आउट होने के बाद संजू काफी गुस्से में दिखे और उन्होंने घूंसा मारने जैसा रिएक्शन दिया।

सूर्या भी हो रहे फ्लॉप

टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव अभी तक इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में बल्ले की चमक नहीं दिखा पाए हैं। राजकोट में वो 14 रन बनाकर आउट हुए। जब से सूर्या कप्तान बने हैं तब से उनकी बैटिंग प्रदर्शन में गिरावट देखने को मिली है। पिछले 6 मैचों की बात करें तो उन्होंने सिर्फ 52 रन बनाए हैं। जब भारतीय टीम जीत रही थी तब सूर्यकुमार यादव के बल्लेबाजी फॉर्म पर किसी का ध्यान नहीं था, लेकिन इंग्लैंड के खिलाफ इस हार के बाद जब उनका हालिया रिकॉर्ड सामने आया तो फैंस हैरान हो गए।

पुणे में होगा चौथा मैच

भारत और इंग्लैंड के बीच सीरीज का चौथा मैच शुक्रवार, 31 जनवरी को पुणे में खेला जाएगा। 5 मैचों की शृंखला में भारतीय टीम अभी भी 2-1 से आगे है। हालांकि, राजकोट में जीत के बाद इंग्लैंड टीम का आत्मविश्वास भी बढ़ा होगा। ऐसे में ये सीरीज रोमांचक हो गया है। देखना दिलचसप होगा कि आखिरी दो मैचों में किसका प्रदर्शन बेहतर होता है।

इसे भी पढ़ें:

टीम इंडिया को ले डूबा गौतम गंभीर का ये फैसला, फिर हार्दिक ने मैदान पर जो किया, जानकर आएगा गुस्सा!

मैं भारतीय क्रिकेटर कैसे बनूंगा? विराट कोहली ने बच्चे को दिया जिंदगी बदलने वाला 'गुरुमंत्र', दिल छू लेगा VIDEO

सावधानी हटी दुर्घटना घटी... तिलक-सूर्या का विकेट नहीं ये था टर्निंग पॉइंट, जोश में होश गंवा बैठी टीम इंडिया


 


 


 

Published By : Ritesh Kumar

पब्लिश्ड 29 January 2025 at 12:07 IST