अपडेटेड 29 January 2025 at 11:32 IST

टीम इंडिया को ले डूबा गौतम गंभीर का ये फैसला, फिर हार्दिक ने मैदान पर जो किया, जानकर आएगा गुस्सा!

India vs England: राजकोट में इंग्लैंड के खिलाफ टी20 में ध्रुव जुरेल नंबर-8 पर बल्लेबाजी करने उतरे जिसके कारण फैंस गौतम गंभीर पर निशाना साध रहे हैं।

Follow : Google News Icon  
fans slams gautam gambhir for sending dhruv jurel down hardik pandya denied run
हार के बाद गंभीर और हार्दिक पर फूटा फैंस का गुस्सा | Image: X/BCCI

India vs England 3rd T20: राजकोट में खेले गए तीसरे टी20 मैच में भारत को हार का सामना करना पड़ा। इंग्लैंड ने 26 रन से मुकाबला जीतकर सीरीज में अपनी उम्मीदों को जिंदा रखा है। इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए स्कोरबोर्ड पर 171 रन बनाए। इसके जवाब में भारतीय टीम 20 ओवरों में 145 रन ही बना सकी। इस हार के बाद सोशल मीडिया पर फैंस टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर को जमकर ट्रोल कर रहे हैं। वहीं, 35 गेंद खेलने के बावजूद जीत दिलाने में नाकाम रहे हार्दिक पांड्या पर भी सवाल उठाए जा रहे हैं।

इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टी20 में भारतीय बैटिंग ऑर्डर को लेकर बवाल मचा है। युवा विकेट कीपर बल्लेबाज ध्रुव जुरेल को प्लेइंग इलेवन में जगह तो मिली लेकिन कोच गंभीर और कप्तान सूर्यकुमार यादव ने उनपर भरोसा नहीं जाहिर किया। ये सवाल इसलिए खड़े हो रहे हैं क्योंकि राजकोट में ध्रुव जुरेल नंबर-8 पर बल्लेबाजी के लिए उतरे। इतना ही नहीं, मैदान पर हार्दिक पांड्या ने भी उनपर भरोसा नहीं किया जिसका खामियाजा उन्हें और टीम इंडिया को भुगतना पड़ा।

गंभीर का ये फैसला गलत साबित हुआ

इंग्लैंड ने भारत के सामने 172 रनों का लक्ष्य रखा था। इसके जवाब में भारतीय बल्लेबाजी लड़खड़ा गई और उन्होंने 68 के स्कोर पर 4 विकेट खो दिए। टीम संकट में थी। एक छोर पर हार्दिक थे जिनके बल्ले से भी रन तेजी से नहीं निकल रही थी। इस मुश्किल हालात में टीम इंडिया मैनेजमेंट ने ध्रुव जुरेल पर भरोसा नहीं जताया और उन्हें ड्रेसिंग रूम में बैठाए रखा। उनसे पहले वाशिंगटन सुंदर और अक्षर पटेल बैटिंग करने आए। सुंदर ने 15 गेंदों का सामना किया और सिर्फ 6 रन बना सके। इसके बाद अक्षर ने 16 गेंद खेलकर 15 रन बनाए। जब तक ध्रुव जुरेल बैटिंग के लिए उतरे तब तक बहुत देर हो चुकी थी। आवश्यक रन रेट आसमान छूने लगा था।

हार्दिक ने भी नहीं किया भरोसा

राजकोट में हुए मैच के दौरान एक दिलचस्प नजारा देखने को मिला। लक्ष्य का पीछा कर रहे हार्दिक पांड्या खुद भी तेजी से रन बनाने में संघर्ष कर रहे थे लेकिन उन्होंने 18वीं ओवर की अंतिम गेंद पर सिंगल लेने से मना कर दिया। वो अगली ओवर में खुद स्ट्राइक लेना चाहते थे इसलिए उन्होंने ध्रुव जुरेल के रन को ठुकरा दिया।

Advertisement

हार्दिक पांड्या का ये फैसला टीम के किसी काम नहीं आया क्योंकि अगली ओवर की पहली गेंद पर ही वो आउट होकर पवेलियन लौट गए। उन्होंने 35 गेंदों पर 40 रन बनाए। नंबर-8 पर बैटिंग करने उतरे ध्रुव जुरेल ने सिर्फ 4 गेंद का सामना किया और दो रन बनाकर वो भी आउट हो गए। 

इसे भी पढ़ें: हाय रे किस्मत! 5 विकेट लेने के बाद भी वरुण चक्रवर्ती के नाम शर्मनाक रिकॉर्ड, ऐसी 'सजा' आज तक किसी को नहीं मिली

Advertisement

Published By : Ritesh Kumar

पब्लिश्ड 29 January 2025 at 10:56 IST