अपडेटेड 29 January 2025 at 09:37 IST

मैं भारतीय क्रिकेटर कैसे बनूंगा? विराट कोहली ने बच्चे को दिया जिंदगी बदलने वाला 'गुरुमंत्र', दिल छू लेगा VIDEO

दिल्ली में प्रैक्टिस सेशन के दौरान विराट कोहली और उनके पुराने साथी के बच्चे की बातचीत सोशल मीडिया पर छाई हुई है।

Follow : Google News Icon  
Virat Kohli interaction with his friend son teaching about cricket
कोहली ने बच्चे को दिया 'गुरुमंत्र' | Image: x

Virat Kohli Latest News: टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली आज उस मुकाम पर हैं, जहां पहुंचने का सपना करोड़ों भारतीय देखते हैं। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 81 शतक जड़ चुके कोहली फिलहाल दिल्ली में रणजी ट्रॉफी मैच के लिए अभ्यास कर रहे हैं। 30 जनवरी से अरुण जेटली स्टेडियम में दिल्ली और रेलवे के बीच मुकाबला है। 13 साल बाद रणजी ट्रॉफी में वापसी कर रहे विराट कोहली का एक वीडियो सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल रही है जिसमें वो एक बच्चे को 'क्रिकेट का ज्ञान' दे रहे हैं।

दिल्ली में प्रैक्टिस सेशन के दौरान विराट कोहली और उनके पुराने साथी के बच्चे की बातचीत सोशल मीडिया पर छाई हुई है। बच्चे का सीधा सवाल था- 'मुझे भारतीय क्रिकेटर बनने के लिए क्या करना होगा? कोहली ने सीधा और साफ शब्दों में जो गुरुमंत्र दिया, उसे ये बच्चा जिंदगीभर याद रखेगा। बता दें कि ये बच्चा उनके पुराने दोस्त का बेटा है। इस युवा फैन का नाम कबीर है।

कोहली ने बच्चे को दिया 'गुरुमंत्र'

दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में प्रैक्टिस के दौरान ये युवा फैन विराट कोहली से मिला। उसने पूछा- 'इंडियन क्रिकेटर बनने के लिए क्या करना पड़ेगा।' कोहली ने बड़े प्यार से समझाते हुए कहा- 'बहुत मेहनत करनी पड़ेगी, आपको प्रैक्टिस और ट्रेनिंग सेशन के लिए बोलने की जरूरत नहीं पड़नी चाहिए किसी को। आपको खुद से सुबह उठकर ये बोलना होगा कि मुझे प्रैक्टिस के लिए जाना है। अगर कोई एक घंटे प्रैक्टिस करता है तो आप दो घंटे करो। कोई अगर फिफ्टी बनाता है तो आप सेंचुरी बनाओ, कोई शतक जड़ता है तो आप डबल सेंचुरी ठोको, यही एक तरीका है बस। जो बेंचमार्क है उससे आप डबल करोगे तो आपको कोई नहीं रोक सकता। कभी ट्रेनिंग के लिए बोलने की जरूरत पड़े तो वो सही नहीं है। आप बोलो कि मुझे प्रैक्टिस करनी है, फिर कोई बोले कि नहीं आज रेस्ट कर लो, इतना करना होगा। मेहनत करो और अपने खेल को इन्जॉय करो।

13 साल बाद रणजी खेलेंगे विराट कोहली

बता दें कि विराट कोहली ने आखिरी बार 2012 में रणजी ट्रॉफी मैच खेला था। 13 साल के बाद एक बार फिर वो घरेलू क्रिकेट खेलने के लिए तैयार हुए हैं। रणजी में उनके रिकॉर्ड की बात करें तो उन्होंने इस टूर्नामेंट में अभी तक 23 मैच खेले हैं और 50.77 की औसत से 1574 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 5 शतक और 5 अर्धशतक भी जड़ा। 

Advertisement

इसे भी पढ़ें: हाय रे किस्मत! 5 विकेट लेने के बाद भी वरुण चक्रवर्ती के नाम शर्मनाक रिकॉर्ड, ऐसी 'सजा' आज तक किसी को नहीं मिली

Published By : Ritesh Kumar

पब्लिश्ड 29 January 2025 at 09:37 IST