अपडेटेड 29 January 2025 at 07:27 IST
सावधानी हटी दुर्घटना घटी... तिलक-सूर्या का विकेट नहीं ये था टर्निंग पॉइंट, जोश में होश गंवा बैठी टीम इंडिया
IND vs ENG: राजकोट में खेले गए तीसरे T20 मैच को इंग्लैंड ने 26 रनों से जीतकर सीरीज को जिंदा रखा है। पांच मैचों की सीरीज अब 2-1 पर खड़ा है।
- खेल समाचार
- 3 min read

India vs England 3rd T20 Highlights: राजकोट में खेले गए तीसरे T20 मैच को इंग्लैंड ने 26 रनों से जीतकर सीरीज को जिंदा रखा है। पांच मैचों की सीरीज अब 2-1 पर खड़ा है। तीसरे टी20 में इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए स्कोरबोर्ड पर 171 रन लगाए। ऐसा लगा कि बल्लेबाजों के लिए मददगार पिच पर टीम इंडिया इस लक्ष्य का पीछा आसानी से कर लेगी, लेकिन भारतीय टीम 20 ओवरों में सिर्फ 145 रन बना सकी और उन्हें 26 रन से हार का सामना करना पड़ा।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया की शुरुआत अच्छी नहीं रही। ओपनर संजू सैमसन एक बार फिर जोफ्रा आर्चर की शॉट गेंद को कंट्रोल नहीं कर सके और 3 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। अभिषेक शर्मा ने 14 गेंदों पर 24 रनों की तेज पारी खेली, लेकिन उनके आउट होते ही भारत पर दबाव आ गया। खराब फॉर्म से गुजर रहे सूर्यकुमार यादव का बल्ला इस मैच में भी नहीं बोला और वो 14 रन बनाकर चलते बने। राजकोट में खेले गए टी20 में भले ही टीम इंडिया की लचर बल्लेबाजी हार का एक कारण बनी, लेकिन असली टर्निंग पॉइंट गेंदबाजी के दौरान आया।
भारत-इंग्लैंड तीसरे T20 का टर्निंग पॉइंट
एक समय पर इंग्लैंड की टीम ने 147 के स्कोर पर 9 विकेट गंवा दिए थे। खतरनाक अंदाज में खेल रहे इंग्लिश बल्लेबाज लियम लिविंगस्टोन भी 24 गेंदों में 43 रन बनाकर पवेलियन लौट चुके थे। कहीं ना कहीं, इस दौरान टीम इंडिया ने थोड़ी लापरवाही की और इंग्लैंड की आखिरी जोड़ी को आसानी से रन बनाने दिया। 11वें विकेट के लिए आदिल रशीद और मार्क वुड के बीच 24 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी हुई। मैच के रिजल्ट पर नजर डालें तो भारत को 26 रन से हार का सामना करना पड़ा। अगर टीम इंडिया आखिरी ओवरों में थोड़ा और एक्टिव होती तो इंग्लैंड की टीम 160-165 पर सिमट सकती थी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ और अंत में यही 24 रन सूर्या की टीम पर भारी पड़ा।
वरुण चक्रवर्ती की मेहनत पर फिरा पानी
बहुत कम बार ऐसा होता है जब टी20 में कोई गेंदबाज 5 विकेट चटकाए और फिर भी उनकी टीम को हार का मुंह देखना पड़े। स्टार भारतीय स्पिनर वरुण चक्रवर्ती के साथ यही हुआ। मिस्ट्री स्पिनर ने एक बार फिर अपनी फिरकी में अंग्रेजों को फंसाया और अपने 4 ओवर में महज 24 रन देकर 5 विकेट हासिल किए, लेकिन बल्लेबाजों ने उनकी मेहनत पर पानी फेर दिया।
Advertisement
पुणे में होगा चौथा मैच
भारत और इंग्लैंड के बीच सीरीज का चौथा मैच शुक्रवार, 31 जनवरी को पुणे में खेला जाएगा। 5 मैचों की शृंखला में भारतीय टीम अभी भी 2-1 से आगे है। हालांकि, राजकोट में जीत के बाद इंग्लैंड टीम का आत्मविश्वास भी बढ़ा होगा। ऐसे में ये सीरीज रोमांचक हो गया है। देखना दिलचसप होगा कि आखिरी दो मैचों में किसका प्रदर्शन बेहतर होता है।
Advertisement
Published By : Ritesh Kumar
पब्लिश्ड 29 January 2025 at 07:27 IST