अपडेटेड 28 January 2025 at 23:21 IST
राजकोट में यादगार नहीं हुआ शमी का कमबैक, नहीं चटका पाए एक भी विकेट; चैंपियंस ट्रॉफी से पहले टीम इंडिया पर मंडराया संकट
14 महीने से भारतीय फैंस टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोगहम्मद शमी की वापसी की राह देख रहे थे, शमी की आज इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टी20 में वापसी हुई।
- खेल समाचार
- 3 min read

Mohammed Shami: इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टी20 मुकाबले में टीम इंडिया को 26 रनों से हार का सामना करना पड़ा। इस टी20 मैच में टीम इंडिया के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने टॉस जीतने के बाद प्लेइंग इलेवन मनें हुए एक बदलाव के बारे में बताया जिसे सुनकर भारतीय फैंस खुशी से कूद पड़े।
ये बदलाव था टीम में तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह की जगह 14 हीने से क्रिकेट से दूर चल रहे मोहम्मद शमी की वापसी का। मोहम्मद शमी को 14 नहीने बाद टीम इंडिया में वापसी का मौका मिला और इंडियन फैंस को उम्मीद थी कि शमी इस मौके को छोड़ेंगे नहीं और अपनी पुरानी फॉर्म में नजर आएंगे। लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ।
शमी का निराशाजनक प्रदर्शन
इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टी20 मुकाबले में टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी का कमबैक काफी निराशाजनक रहा। शमी ने इस पूरे मैच में 3 ओवर गेंदबाजी की जिसमें उन्होंने 25 रन दिए लेकिन एक भी विकेट हासिल करने में कामयाब नहीं हो पाए। मैच के दौरान शमी की पुरानी धार भी मिसिंग दिखी।
चैंपियंस ट्रॉफी से पहले शमी को हासिल करनी होगी फॉर्म
टीम इंडिया को आगामी महीने यानी फरवरी में आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में भाग लेना है। इस टूर्नामेंट में भी अगर शमी का यही हाल रहा तो ये बात न तो टीम इंडिया के लिए अच्छी है और न ही भारतीय फैंस के लिए क्योंकि हो सकता है उनका दिल एक बार और टूट जाए। शमी के कमबैक से टीम सिलेक्टर्स से लेकर फैंस तक को काफी उम्मीदें थी कि वे जब इतने महीने बाद गेंदबाजी के लिए मौदान पर आएंगे तो विरोधी टीम के छक्के छुट जाएंगे।
Advertisement
शमी की इंग्लैंड टीम ने की जमकर कुटाई
पर मैदान पर ऐसा कुछ होता दिखा नहीं। उल्टा इंग्लैंड के खिलाड़ियों ने शमी की जमकर कुटाई की और शमी अंग्रेज बल्लेबाजों के सामने काफी बेबस नजर आए। आपको बता दें कि शमी का नाम चैंपियंस ट्रॉफी के लिए चुने गए खिलाड़ियों के साथ लिस्ट में है। चैंपियंस ट्रॉफी से पहले मोहम्मद शमी को इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में अपनी गेंदबाजी की धार को प्रूफ करना होगा वरना टीम की प्लेइंग इलेवन से उनका पत्ता कट भी सकता है।
राजकोट में टीम इंडिया को मिली 26 रनों से हार
इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टी20 मुकाबले में टीम इंडिया को 26 रनों से हार का सामना करना पड़ा। दो बैक टू बैक जीत के बाद से भारत को जब तीसरे टी20 में हार का स्वाद चखना पड़ा होगा तो ये स्वाद कोच सहित खिलाड़ियों को रास नहीं आया होगा। उम्मीद है टीम इंडिया चौथे टी20 मुकाबले में शानदार कमबैक करेगी और एमसीए में शानदार जीत के साथ सीरीज पर अपना कब्जा जमाएगी।
Advertisement
Published By : Shubhamvada Pandey
पब्लिश्ड 28 January 2025 at 23:21 IST